[ad_1]
कई सोसाइटियों के लोग हुए शामिल, चुनाव के बहिष्कार की बात कही
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सड़क के बीच गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच सड़क। बरसात की शुरुआत के साथ रामपुरा हयातपुर रोड के गड्ढों और उस पर जमा होने वाले पानी से त्रस्त लोग शनिवार को सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। बेस्टेक आनंदा के सामने की इस सड़क पर प्रदर्शन के लिए आस पास की 10 से ज्यादा सोसाइटियों के लोग पहुंचे। लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। इन पर सड़क निर्माण नहीं होने की स्थिति में विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात लिखी थी।
लोगों ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई, इस सड़क के गड्ढे बहुत ज्यादा हो गए हैं। सड़क पर बारिश में काफी पानी जमा हो जाता है। आए दिन गाड़ियां फंसती हैं। प्रदर्शन की अगुआई बेस्टेक आनंदा सोसाइटी के निवासियों ने की। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मंजीत अहलावत ने कहा कि अगर प्रशासन इस सड़क को लेकर तत्काल संज्ञान नहीं लिया तो लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बेस्टेक आनंदा में 825 परिवार रहते हैं। बेस्टेक ग्रैंंड स्पा के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कुमार अशोक ने कहा कि सरकार नए गुरुग्राम की समस्याओं को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है।
इस प्रदर्शन में बेस्टेक आनंदा, बेस्टेक ग्रैंड स्पा, बेस्टेक पार्क व्यू, माइक्रोटेक ग्रीन बर्ग, सिग्नेचर अल्टूरा, डीएलएफ अल्टिमा, वाटिका, सारे होम्स आदि के निवासियों ने हिस्सा लिया।
[ad_2]
Gurugram News: सड़क के गड्ढों से त्रस्त लोगों ने किया प्रदर्शन