in

Gurugram News: शहर में कई जगह लाल बत्ती खराब, चौक-चौराहों पर लगा जाम Latest Haryana News

Gurugram News: शहर में कई जगह लाल बत्ती खराब, चौक-चौराहों पर लगा जाम  Latest Haryana News

[ad_1]

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जीएमडीए को भेजा पत्र, मेंटेनेंस कंपनी मरम्मत में जुटी

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। शहर में झमाझम हुई बारिश का असर अब देखने को मिल रहा है। रविवार का दिन होने के कारण रोड पर ट्रैफिक कम था। बरसात के दौरान उनके खराब होने का असर नजर नहीं आया। सोमवार सुबह से ही बिजी रहने वाले शहर के ज्यादातर चौराहों पर इसका असर दिखा। ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि जीएमडीए को इसकी सूचना दे दी गई है। वहां से जल्द ही ट्रैफिक लाइट ठीक कराने की बात कही गई है।

सोमवार सुबह पुराने शहर की लाल बत्ती खराब रही। इस कारण ट्रैफिक पुलिस को मैनुअल संचालन करना पड़ा। लोगों के कार्यालय जाने का समय होने के कारण चौक-चौराहों पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ गया। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की ओर से अपने क्षेत्र की खराब लाल बत्ती की जानकारी जीएमडीए को दी गई। जिसके बाद मेंटेनेंस कंपनी की ओर से काम करने की बात कही गई है।

इन लाल बत्ती पर रहा असर..

पटौदी चौक, सिद्धेश्वर चौक, जेल चौक, न्यू कालोनी लाल बत्ती, पटेल नगर जाने वाले रास्ते पर लगी लाल बत्ती, जेड चौक,पारस अस्पताल के पास की लाल बत्ती आदि।

#

लाल बत्ती खराब होने के कारण लगा दोगुना समय

रेलवे स्टेशन से राजीव चौक के बीच लाल बत्ती खराब होने का असर यह रहा कि प्रकाशपुरी चौक से लेकर जेल चौक पार करने में 40 मिनट लग गए। यह दूरी तय करने में अधिकतम 20 मिनट लगते हैं। सुबह आठ बजे का यह हाल था। राजेन्द्र पार्क में रहने वाले श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि अधिक समय लगने का कारण लाल बत्ती खराब होने के कारण चौक चौराहों पर लगने वाला समय था।

जीएमडीए को लिखा गया पत्र

शहर में हुई बारिश के चलते खराब हुई लाल बत्ती को ठीक करने के लिए जीएमडीए को पत्र लिखा गया है। जहां पर लाइट खराब हैं, उन चौराहों पर मैनुअल ट्रैफिक व्यवस्था को चलाया जा रहा है। – विकास कुमार, एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय , गुरुग्राम।

वर्जन

बारिश के चलते अचानक हुई समस्या की जानकारी विभाग को मिल गई है। लाल बत्ती लगाने वाली कंपनी के मेंटेनेंस विंग को लगाया गया है। जल्द ही खराब लाइटों को ठीक किया जाएगा। – आरडी सिंघल, महा प्रबंधक जीएमडीए, गुरुग्राम।

[ad_2]
Gurugram News: शहर में कई जगह लाल बत्ती खराब, चौक-चौराहों पर लगा जाम

Jind News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी काबू  Latest Haryana News

Jind News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी काबू Latest Haryana News

Gurugram News: प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने कराया मुंडन  Latest Haryana News

Gurugram News: प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने कराया मुंडन Latest Haryana News