{“_id”:”682b7c58e5471a8147085df4″,”slug”:”two-buildings-sealed-in-wazirabad-gurgaon-news-c-1-1-noi1366-2968833-2025-05-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: वजीराबाद में दो भवन सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
Trending Videos
गुरुग्राम । नगर निगम गुरुग्राम ने अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को वजीराबाद गांव में दो बड़े निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर की गई। सोमवार को नगर निगम की टीम जिसमें सहायक अभियंता दलीप यादव, कनिष्ठ अभियंता कपिल, रोहित और प्रदीप शर्मा शामिल थे, ने मौके पर पहुंचकर दोनों भवनों को सील किया। इन निर्माणों के लिए निगम से किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं ली गई थी। संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।