in

Gurugram News: पूर्व विधायक छोकर व बेटों की 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क Latest Haryana News

Gurugram News: पूर्व विधायक छोकर व बेटों की 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क  Latest Haryana News

[ad_1]

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत स्थित 13 अचल संपत्तियां शामिलअमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम जोनल कार्यालय की टीम ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, सिकंदर छोकर व विकास छोकर की कंपनियों मेसर्स साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 44.55 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।

#
#

यह कार्रवाई ईडी की टीम ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 1500 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने और 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी के मामले में अस्थायी रूप से की है। बता दें कि बीते वर्ष ईडी ने कई बार पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। विधायक धर्म सिंह छोकर व उनका बेटा विकास छोकर फरार है, जबकि सिकंदर छोकर जमानत पर है। ईडी की टीम द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में स्थित 13 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इन संपत्तियों में करीब तीन एकड़ की कृषि भूमि, 2487 वर्ग मीटर की व्यावसायिक भूमि, आठ आवासीय फ्लैट के अलावा विभिन्न व्यक्तियों से संबंधित लगभग 96 लाख रुपये की चल संपत्तियां, फिक्स्ड डिपॉजिट रसीदें (एफडीआर) और बैंक खातों में धन के रूप में शामिल हैं।

इस मामले में माहिरा इंफैटेक, सीजर बिल्डवेल व माहिरा बिल्डटेक ने गुरुग्राम के सेक्टर-68, सेक्टर-103 और सेक्टर-104 में मकान उपलब्ध कराने के वादे पर किफायती आवास योजना के तहत 1500 से अधिक घर खरीदारों से लगभग 616.41 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। ये सभी संस्थाएं पीड़ितों को मकान देने में विफल रहीं। जबकि, घर खरीदारों से एकत्र किए गए धन को पूर्व विधायक व उनके बेटों ने अपने निजी लाभ के लिए पैसा डायवर्ट किया था।

[ad_2]
Gurugram News: पूर्व विधायक छोकर व बेटों की 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Charkhi Dadri News: जिले के 8 और गांव हुए नशा मुक्त, ग्राम पंचायतों ने लगाए बोर्ड  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जिले के 8 और गांव हुए नशा मुक्त, ग्राम पंचायतों ने लगाए बोर्ड Latest Haryana News

Sirsa News: कुछ गलत हो तो बिल्कुल न डरें, खुलकर अपनी बात रखें Latest Haryana News

Sirsa News: कुछ गलत हो तो बिल्कुल न डरें, खुलकर अपनी बात रखें Latest Haryana News