[ad_1]
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाजों ने निवेश करके मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक से 8.90 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने फोरेक्स ट्रेडिंग पोर्टल के माध्यम से वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित युवक ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सेक्टर-92 स्थित एक सोसाइटी निवासी प्रशांत गौड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जालसाजों ने फेसबुक पोस्ट पर उनकी प्रॉपर्टी डील रीच को देखा था। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर ईशा शर्मा नामक महिला ने संपर्क किया। इसके बाद ईशा ने अपने प्लेटफार्म पर प्रशांत गौड़ का अकाउंट बनाया और प्रशांत की केवाईसी प्रयोग करने के साथ ही रुपये निवेश कराए।
प्रशांत गाैड़ ने 25 जुलाई से 25 अक्तूबर तक जालसाजों द्वारा बताए गए अकाउंट नंबरों में कुल 8.90 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद प्रशांत ने रुपये निकालने की बात कही तो उससे टैक्स व अन्य चार्ज के रूप में रुपये मांगे गए। इसके बाद प्रशांत गौड़ को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज की गई है।
[ad_2]
Gurugram News: निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 8.90 लाख ठगे


