[ad_1]
गुरुग्राम। सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में बदमाश ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नकदी, लैपटॉप और गहने चोरी कर लिए। वारदात के दौरान पीड़ित युवती अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी। वापस आकर देखा तो फ्लैट में चोरी हुई मिली। गुजरात के अहमदाबाद निवासी अर्पणा आर्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अशोक विहार फेज-3 में फ्लैट किराये पर लेकर रहती हैं। 2 नवंबर की शाम को वह दोस्तों के साथ घूमने गई थी। रात को फ्लैट पर आई तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी व बेड का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर 50 हजार रुपये नकदी, लैपटॉप, साेने की चेन, टॉप्स और कैमरा गायब मिले। अर्पणा ने पुलिस को बताया कि ऊपर वाले दो फ्लैटों में भी चोरी हुई है। जांच अधिकारी जोरा सिंह ने बताया कि फ्लैट में चोरी मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरी करने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। ब्यूरो
[ad_2]
Gurugram News: ताला तोड़कर फ्लैट से नकदी सहित लाखों का सामान चुराया


