in

Gurugram News: चांद पर फोर जी नेटवर्क मिशन का नेतृत्व करेंगे गुरुग्राम के निशांत Latest Haryana News

Gurugram News: चांद पर फोर जी नेटवर्क मिशन का नेतृत्व करेंगे गुरुग्राम के निशांत  Latest Haryana News


मानव रहित फोर जी एलटीई नेटवर्क को चांद की जमीन पर इस साल किया जाना है स्थापित

Trending Videos

पूनम

गुरुग्राम। आने वाले दिनाें में चांद पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री वहां पहुंचकर पृथ्वी के लोगों से तत्काल बात कर सकेंगे। हवा के बिना, तापमान के अत्यधिक उतार चढ़ाव के बीच चांद पर पहुंच कर पृथ्वी के लोगों से सीधा बातचीत के लिए जरूरी साजो सामान लेकर एक सेटेलाइट इसी साल चांद पर जाएगा। चांद पर फोर जी नेटवर्किंग के तकनीकी साजो सामान को स्थापित करवाने का श्रेय गुरुग्राम के वैज्ञानिक, इंजीनियर और योजनाकार निशांत बत्रा को जाएगा। क्योंकि इस मिशन के स्ट्रेटेजी और टेक्नोलॉजी प्रमुख भारत के निशांत बत्रा है।

फिलहाल निशांत बत्रा अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहकर इस मिशन पर काम कर रहे हैं। उनके माता-पिता गुरुग्राम के सेक्टर 65 और उनसे सास-ससुर सुशांत लोक के सी ब्लॉक में रहते हैं। नासा, नोकिया और एक्सिओम स्पेस मिलकर फोर जी एलटीई का मानव रहित सेटेलाइट चांद पर ले जाने वाले हैं। इस अंतरिक्ष कार्यक्रम के नोकिया और एक्सिओम स्पेस साझीदार है। नोकिया की ओर से इस मिशन का नेतृत्वकर्ता स्ट्रेटेजी और टेक्नोलॉजी प्रमुख निशांत बत्रा हैं।

निशांत बत्रा के ससुर एवं पूर्व मौसम वैज्ञानिक पीएन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उनकी पुत्री और दामाद गुरुग्राम आए थे। उनके परिवार के लिए यह बहुत गौरव की बात है कि उनके दामाद इस मिशन का अहम हिस्सा हैं। इस मिशन से पृथ्वी पर इंटरनेट डाटा की स्पीड बढ़ जाएगी।

उन्होंने बताया कि फोर जी टेक्नोलॉजी मानव रहित सेटेलाइट लेकर जा रहा है। इससे चांद की सतह पर कुछ किमी तक वाइस ओवर भेजा जा सकेगा। पृथ्वी पर एचडी वीडियो, बॉयोमेट्रिक और टेली मेट्रिक डाटा भेजा जा सकेगा। अंतरिक्ष यात्राी चांद पर जाते हैं तो पृथ्वी पर वहां से संवाद स्थापित कर सकेंगे। हालांकि इस मिशन पर पिछले चार साल से काम चल रहा है। इस साल इस मिशन को पूरा किया जाना है। इसके लिए रिसर्च और डेवलपमेंट का काम भारत के बेंगलुरू में हुआ है।

मूलत: बिहार के निवासी पीएन सिंह सेवानिवृति के बाद गुरुग्राम के सुशांत लोक में रहते हैं। वे मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री उनकी पुत्री रीमा सिंह यानी निशांत बत्रा की पत्नी ऑनलाइन मार्केटिंग टेक्नॉलॉजी में एमबीए हैं और अमेरिका में ही कार्यरत है। उनके दामाद निशांत बत्रा से प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी भी मिल चुके हैं।


Gurugram News: चांद पर फोर जी नेटवर्क मिशन का नेतृत्व करेंगे गुरुग्राम के निशांत

हरियाणा में इनेलो-बसपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला  Latest Haryana News

हरियाणा में इनेलो-बसपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला Latest Haryana News

Gurugram News: सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर दबा, मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर दबा, मौत Latest Haryana News