20 हजार का इनामी गिरफ्तार, पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। शराब पीकर गाली देने व मारपीट करने वाले दोस्त की रुमाल से गला घोंटकर हत्या करने वाले 20 हजार रुपये के इनामी को सीआईए डीएलएफ फेज चार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।
सीआईए डीएलएफ फेज-4 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप के अनुसार सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में मई माह में 28 साल के एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान मिथलेश यादव निवासी गांव सहसपुर जिला मधुबनी, बिहार के रूप में हुई थी। पुलिस ने उसके शव क पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि उसकी गला घोंट कर हत्या हुई है। जिसके बाद सेक्टर 29 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
इस ब्लाइंड मर्डर में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने यह जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी। पुलिस टीम ने तकनीकी माध्यम से बिहार निवासी आरोपी मुख्त्यार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
रेपिड मेट्रो स्टेशन के नीचे हुई थी जान-पहचान
पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मुख्त्यार और मृतक मिथलेश दोनों मजदूरी करते थे। वारदात से लगभग 20 दिन पहले दोनों की मुलाकात गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-एक रेपिड मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी। इसके बाद दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। गिरफ्तार आरोपी मुख्त्यार ने पुलिस को बताया कि 13 मई को मिथलेश उसे सेक्टर-28 में चकरपुर बांध के पास मिला था। उसने काफी शराब पी रखी थी। मिथलेश ने उससे घर छोड़ने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर मिथलेश उससे गाली-गलौज करने लगा। इसी से क्षुब्ध होकर उसने मिथलेश की उसके ही रूमाल से गला दबाकर हत्या कर दी। यह रूमाल उसके गले में पहले से ही बंधा हुआ था। हत्या के बाद वह मिथलेश का मोबाइल फोन लेकर वहां से भाग गया। जिसका सिम तोड़कर बाद में नष्ट कर दिया था।
वर्जन
सेक्टर 29 थाना में दर्ज ब्लाइंड मर्डर के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से उसका मोबाइल फोन व रुमाल बरामद कराएगी – वरुण दहिया, एसीपी अपराध, गुरुग्राम।
Gurugram News: गाली देने पर की थी दोस्त की गला दबाकर हत्या