गुरुग्राम: दिल्ली-सोहना-अलवर हाइवे पर 5.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर को 1 जुलाई से खोले जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस हाइवे पर अलग-अलग जगहों पर लोड टेस्ट प्रक्रिया पूरी होने पर वहां ट्रायल रन शुरू किया गया है। इस दौरान आम लोगों को वाहन ले जाने नहीं दिया रहा है। अधिकारियों का कहना है कि विभाग व निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों को ड्राइव कर देखा जा रहा है। फिनिशिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है। इस पर हादसा नहीं हो इसके लिए सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। साइडों में ब्लैक एंड वाइट पट्टी के साथ सड़क पर सफेद पट्टी खींच कर लेन बना दी गई है। फ्लाईओवर से गुजरने के दौरान लोगों को दोनों ओर ऊंची ऊंची इमारतों को देखने से विदेश जैसा फील होगा। वहीं बादशाहपुर के आगे से सोहना तक 13 किलोमीटर रोड को पहले चालू किया जा चुका है।
– 1400 करोड़ रुपये की लागत से इस एलिवेटेड फ्लाइओवर को तैयार कराया गया है
– 30 जून तक सभी कार्य को पूरा कर नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 1 जुलाई से खोलने की तैयारी कर ली है।
– इस फ्लाईओवर के शुरू होने के साथ ही राजीव चौक से सोहना तक रोड सिग्नल फ्री हो जाएगा और वाटिका चौक, बादशाहपुर, राजीव चौक, सुभाष चौक आदि जगह जाम फ्री हो सकेंगी।
.