in

Gurugram Metro expansion: गुरुग्राम मेट्रो विस्तार में देरी पर अपनी ही सरकार से मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नाखुश, कर डाली जांच की मांग Haryana News & Updates

Gurugram Metro expansion: गुरुग्राम मेट्रो विस्तार में देरी पर अपनी ही सरकार से मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नाखुश, कर डाली जांच की मांग Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Gurugram Metro expansion: राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम मेट्रो विस्तार और RRTS परियोजना में सात साल की देरी पर नाराजगी जताई, मुख्यमंत्री से जिम्मेदारी तय करने की मांग की और विकास में बाधा पर चिंता व्यक्त की.

गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में देरी पर अपनी ही सरकार से केंद्रीय मंत्री नाखुशहरियाणा के गुरुग्राम में मेट्रो योजना के विस्तार पर देरी पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नाखुश हैं.
गुरुग्राम.  हरियाणा के गुरुग्राम में मेट्रो योजना के विस्तार पर देरी पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नाखुश हैं. स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना में सात साल से हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. वहीं, गुरुवार को मंत्री  ने जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की.

उन्होंने कहा, “जो काम 2018 में शुरू होना चाहिए था, वह बिना किसी कारण के टलता रहा, जिससे मिलेनियम सिटी को भारी नुकसान उठाना पड़ा. मुख्यमंत्री को इस चूक की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए.” केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से शिलान्यास किए जाने के बावजूद इस परियोजना को आगे बढ़ने में डेढ़ साल से ज्यादा का समय लग गया. उन्होंने कहा, “मैंने 2018 में जीएमडीए के साथ मेट्रो विस्तार पर पहली बैठक की थी. राज्य सरकार ने कहा था कि परियोजना को मंजूरी देकर केंद्र को भेज दिया गया है. लेकिन जब मैंने केंद्रीय मंत्रियों जैसे हरदीप पुरी से पूछा, तो उन्होंने बताया कि प्रस्ताव कभी उनके पास पहुंचा ही नहीं. गुरुग्राम के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता.”

खबर के अनुसार, राव इंद्रजीत ने क्षेत्रीय तीव्र परिवहन प्रणाली (RRTS) परियोजना में भी देरी को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “मेरठ आरआरटीएस के साथ घोषित परियोजना अभी तक शुरू भी नहीं हुई, जबकि उसका समकक्ष पहले ही चालू हो चुका है. मैंने केंद्रीय मंत्री एमएल खट्टर को पत्र लिखकर इसे जल्द शुरू करने का आग्रह किया है, क्योंकि यह दक्षिण हरियाणा की प्रगति के लिए बेहद अहम है.”

अन्य अधूरे पड़े ढांचागत प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए राव ने कहा, “गुरुग्राम हरियाणा का आर्थिक केंद्र है. नए सिविल अस्पताल, नवनिर्मित बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और खेल स्टेडियम जैसी परियोजनाओं में सात-सात साल की देरी को कैसे जायज ठहराया जा सकता है? मिलेनियम सिटी राज्य की 70% राजस्व आय में योगदान देती है और इसे उसका हक मिलना ही चाहिए, वरना विकास की दौड़ में हम पीछे रह जाएंगे.”

जीएमडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन और आरआरटीसी के अधिकारियों कि बैठक

गुरुवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिले के विकास कार्यों को लेकर मैराथन बैठक की. इस बैठक में मेट्रो विस्तार और तमाम विकास कार्यों पर चर्चा की गई. बैठक में गुरुग्राम की मेट्रो विस्तार को लेकर आरआरटीएस के अधिकारियों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक की और मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में हीरो होंडा से कादीपुर चौक तक बनने वाले नेशनल हाईवे और खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने को लेकर भी चर्चा की गई. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक में प्राकृतिक बरसाती नालों को साफ करके उन्हें चालू करने पर चर्चा हुई. साथ ही बिल्डरों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश भी केंद्रीय राज्य मंत्री की तरफ से दिए गए.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में देरी पर अपनी ही सरकार से केंद्रीय मंत्री नाखुश

[ad_2]

खाने या लगाने से पहले क्या आप भी नहीं हटातीं एलोवेरा टॉक्सिन, जानें यह कितना करती है नुकसान? Health Updates

खाने या लगाने से पहले क्या आप भी नहीं हटातीं एलोवेरा टॉक्सिन, जानें यह कितना करती है नुकसान? Health Updates

नए आईफोन के लिए मची मारामारी, ऐप्पल स्टोर के बाहर जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो Today Tech News

नए आईफोन के लिए मची मारामारी, ऐप्पल स्टोर के बाहर जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो Today Tech News