भीम नगर कॉलोनी के पास 4-5 युवकों ने ऑटो रुकवाया। फिर रेलवे स्टेशन जाने के लिए सवार हो गए। कुछ दूर चलते ही एक युवक बोला कि भीम नगर कॉलोनी में दोस्त से मिलकर जाना है। भीम नगर फायर स्टेशन की गली में चालक ने ऑटो मोड़ा तो पीछे बैठे एक बदमाश ने उसका गर्दन पकड़ लिया। चालक के बगल में बैठे बदमाश ने जेब से 600 रुपये व मोबाइल निकाल लिया, फिर ऑटो लूटकर फरार हो गए। चलते ऑटो से ही चालक को गिरा दिया।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
चालक ने राहगीर की मदद से देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना दी। सिटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एसएचओ इंस्पेक्टर वेदपाल ने बताया कि भीम नगर कॉलोनी के दो मकानों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है। इसके आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
.