Gurugram crime news: वॉट्सऐप ग्रुप पर कंपनी के सीईओ की मॉर्फ्ड इमेज डाली, शख्स के खिलाफ केस दर्ज


गुरुग्राम: अपनी कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की कथित रूप से मॉर्फ्ड तस्वीर को वॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ (44) की शिकायत के मुताबिक उनकी कंपनी के एक कर्मचारी सुमित ने कुछ दिन पहले वॉट्सऐप पर एक ग्रुप बनाया। महिला ने कहा कि ग्रुप में उसे भी जोड़ा गया। महिला ने कहा, ‘कुछ दिन बाद ग्रुप में संपादित कर तैयार आपत्तिजनक फोटो देखकर मैं हैरान रह गई। मैंने इस बारे में अपने दोस्तों और अपने पति से बात की। पता चला कि ग्रुप में पोस्ट की गई तस्वीर को सुमित ने तैयार की और इसे समूह में पोस्ट किया गया।’ शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी कुछ दिनों से उनका पीछा भी कर रहा था और वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं।

आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354-डी (पीछा करना) और सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66-सी, 67-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

महिला थाना, पश्चिम की प्रभारी निरीक्षक पूनम सिंह ने कहा, ‘शिकायत के अनुसार एक एफआईआर दर्ज की गई है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। आगे की जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

.


What do you think?

Amritpal Singh: सरेंडर कर जांच में सहयोग करे अमृतपाल स‍िंह… अकाल तख्त के जत्थेदार ने जारी क‍िया वीड‍ियो संदेश

Sonipat News: एनएच 334बीं के झरोठ टोल के दामों में 5 से 35 रुपये तक हुआ इजाफा