सेक्टर-10ए थाना में 13 जून को एक व्यापारी ने शिकायत दी कि दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल, मेसेज व वाइस मेसेज आया। आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गिरोह का शूटर बताते हुए धमकी दी और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। मामले की जांच करते हुए सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार रात बसई चौक के पास से आरोपी को अरेस्ट कर लिया। इसके पास से कट्टा व एक गोली बरामद हुई।
आरोपी की पहचान यूपी मुज्जफरनगर निवासी आकाश के तौर पर हुई। पूछताछ में पता चला कि इसकी पत्नी पहले व्यापारी की कंपनी में नौकरी करती थी। ये भी गुड़गांव में एक कंपनी में नौकरी करता था। अब दोनों पति-पत्नी की नौकरी छूट गई थी। इसलिए इसने अपने पत्नी के मोबाइल से मालिक का नंबर लिया और वॉट्सऐप कॉल व मेसेज से धमकी देकर रंगदारी की मांग की। गैंगस्टर का नाम इस लिए लिया कि आजकल उनके नाम से व्यापारी डरते हैं। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि जिस मोबाइल से धमकी दी गई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।
.