गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार के चलते जिला में बड़ी सभाओं व अन्य आयोजनों पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी जिलेवासियों से अपील है कि अगर वे निकट समय में कोई भी बड़ा आयोजन या सभा का प्लान कर रहे हैं तो वे जिला प्रशासन के अगले आदेशों तक उसे स्थगित कर दें।
सोमवार को सामने आए थे 463 नए केस
गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के 463 नए मामले सामने आए थे वहीं 444 मरीज ठीक होकर घर गए। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 1778 पहुंच गई गहै वहीं एक दिन में 4541 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 10.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है। टीकाकरण की बात करें तो सोमवार को 2701 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।
.