{“_id”:”693ad8eb6ef4db0c2905ca1e”,”slug”:”video-sewer-cover-is-broken-in-new-gurugram-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram: सीवर का ढक्कन टूटा, क्या न्यू गुरुग्राम में है किसी हादसे का इंतजार?”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
द्वारका की ओर जाने रोड पर स्थित बाबा प्रकाशपुरी मंदिर के सामने कई दिनों से सीवर का ढक्कन टूटा हुआ है। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। इस सीवर पर कोई संकेतिक चिन्ह नहीं है। इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालाकों में हादसे का डर बना हुआ है। वहीं छोटे वाहन चालकों जैसे स्कूटी, मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा चालकों सावधानी से वाहन चलाना पड़ता है। साथ ही लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सीवर का ढक्कन जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।
[ad_2]
Gurugram: सीवर का ढक्कन टूटा, क्या न्यू गुरुग्राम में है किसी हादसे का इंतजार?