in

Gurugram: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2972 लोगों को बनाया निशाना, ठगे 10 करोड़ 76 लाख रुपये; ऐसे धरे गए Latest Haryana News

[ad_1]

Police arrested eight accused who cheated Rs 10 crore 76 lakh in the name of investment in share market

साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश भर में 2972 लोगों को ठगने वाले साइबर ठगों के सबसे बड़े गिरोह का गुरुग्राम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गुरुग्राम पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर ठगों ने पूरे देश में लोगों को 10 करोड़ 76 लाख रुपये की साइबर ठगी की है। पकड़े गए साइबर ठगों ने हरियाणा में भी नौ वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें एक वारदात गुरुग्राम में की गई। पकड़े गए ठग टास्क के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

Trending Videos

ऐसे करते थे ठगी

गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब समेत देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, दो पासपोर्ट बरामद किए हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी लोगों को यूपीआई के माध्यम से तथा टेलीग्राम के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करवाकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। गुरुग्राम पुलिस को आरोपियों के कब्जे से बरामद किए मोबाइल फोन और उपकरणों से पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 10 करोड़ 76 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 2972 शिकायतें और 124 केस दर्ज हैं।

इन ठगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिल ठगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान सतीश सुधर निवासी सुधरो की ढाणी जिला जोधपुर, दिव्याकरण, आर. सूर्या, राजकुमार, नीरज उर्फ शुभम, मुर्जाद सिंह शेखावत, नन्द किशोर और आमिर अहमद उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने इस भी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

[ad_2]
Gurugram: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2972 लोगों को बनाया निशाना, ठगे 10 करोड़ 76 लाख रुपये; ऐसे धरे गए

Kurukshetra News: लाडवा व शाहाबाद में भाजपा के समक्ष कमल खिलाने की चुनौती तो कांग्रेस टक्कर देने को तैयार Latest Haryana News

Bhiwani News: मौसमी बुखार और डेंगू संभावित मरीजों में असमंजस, लैब में जांच के लिए जुटे मरीज Latest Haryana News