in

Gurugram: शहर के लाल आशुतोष ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया सम्मान, आर्ट एंड ड्रामा में जीत चुके हैं कई अवॉर्ड Latest Haryana News

Gurugram: शहर के लाल आशुतोष ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया सम्मान, आर्ट एंड ड्रामा में जीत चुके हैं कई अवॉर्ड  Latest Haryana News

[ad_1]


गुरुग्राम के आशुतोष को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में गुरुग्राम के आशुतोष ने सम्मान प्राप्त किया। आशुतोष मूक बाधिर होने के बावजूद विभिन्न कार्यक्रमों और मंच पर अपनी प्रतिभा का दिखा चुके हैं। उन्होंने आर्ट एंड ड्रामा में कई अवॉर्ड जीते हैं।

Trending Videos

सेक्टर-67 निवासी आशुतोष वर्तमान में साइबर सिटी, गुरुग्राम स्थित इंडसइंड बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। फरवरी 2021 में आशुतोष ने मिस्टर इंडिया प्लस का खिताब जीता। वहीं, मार्च 2022 को लैक्मे फैशन वीक में रनवे शो के लिए वॉक किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया शोस्टॉपर थीं। उनकी माता सुदेश सरकारी स्कूल की प्राध्यापिका के तौर पर सेवानिवृत हैं और पिता रमेश चंद मारुति कंपनी से सेवानिवृत हैं।

आशुतोष का वर्ष 1992 में जन्म हुआ था। उनके जन्म के लगभग एक साल बाद उनके माता-पिता को पता चला किया आशुतोष को सुनने व बोलने की समस्या है। गंगा राम अस्पताल में आशुतोष का इलाज करवाया गया। वहीं, सामान्य बच्चों की तरह ही स्कूल में शिक्षा दिलवाई गई। नर्सरी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल मारुति कुंज, गुरुग्राम से की। वहीं, हंसराज कॉलेज से बी.कॉम ऑनर्स की पढ़ाई की। 

आशुतोष ने प्लस साइज मॉडल्स के लिए ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने की हिम्मत मिली। टैलेंट सेशन में उन्होंने एक किसान के जीवन की समस्याओं और दुखों को अपने मूक अभिनय के माध्यम से पेश किया और दर्शकों की तालियां बटोरी। आशुतोष की माता सुदेश ने बताया कि उन्होंने बेटे को अपने हिसाब से जिंदगी जीने के लिए प्रेरित किया है। भविष्य में वह समाज सेवा के लिए जो भी कार्य करेगा, हम उसके साथ खड़े रहेंगे।

[ad_2]
Gurugram: शहर के लाल आशुतोष ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया सम्मान, आर्ट एंड ड्रामा में जीत चुके हैं कई अवॉर्ड

Narnaul: बैंक में पिता की जगह नौकरी लगवाने के नाम पर 12.57 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज  haryanacircle.com

Narnaul: बैंक में पिता की जगह नौकरी लगवाने के नाम पर 12.57 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज haryanacircle.com

Karnal: गीता जयंती महोत्सव देखकर लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, एक की मौत; दो दोस्त हुए घायल Latest Haryana News

Karnal: गीता जयंती महोत्सव देखकर लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, एक की मौत; दो दोस्त हुए घायल Latest Haryana News