[ad_1]
प्रेमिका से दोस्ती की बात कहने से खफा प्रेमी ने अपने सीनियर अधिकारी की हत्या कर दी थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार करते हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के कैमथल गांव निवासी कुशलपाल और कासगंज के प्रहलादपुर गांव निवासी भावना के रूप में हुई है। आरोपियों ने हत्या की वारदात से पहले मृतक को चोरी की मोटरसाइकिल से मथुरा घुमाने की बात कहकर लेकर गए थे। मृतक सोनपाल के साले की शिकायत पर सेक्टर-सात आईएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
सात अक्तूबर 2025 को साले ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके जीजा उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के गोविंदपुर सरस्वती कुंड निवासी सोनपाल मानेसर के खोह गांव में किराए में रहे थे। उन्होंने बताया था कि सेक्टर-5 में एक कंपनी में नौकरी करते है। चार अक्तूबर की सुबह करीब नौ बजे कंपनी में गए थे।उन्होंने शाम करीब साढ़े चार बजे अपनी बहन को फोन पर मैसेज किया था कि कंपनी से गेट पास ले लिया और वह घर के लिए निकल रहे हैं लेकिन वह घर नहीं पहुंचे।
वहीं जब उनको फोन किया तो फोन बंद था। उन्होंने अपने जीजा की तलाश के लिए मथुरा, दिल्ली और गुरुग्राम में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। सेक्टर-सात आईएमटी मानेसर में नियुक्त उप-निरीक्षक सुभाष ने अपनी टीम के साथ मिलकर सोनपाल की तलाश करने के लिए जांच शुरू की। बृहस्पतिवार को उन्होंने मामले में हत्या की धाराओं को जोड़ दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी कुशलपाल को पचगांव से और भावना को शुक्रवार को मानेसर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी कुशलपाल की निशानदेही पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने सोनपाल का उत्तर प्रदेश के बॉर्डर कोसी से बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दोनों बीते दो साल से सेक्टर-एक में लिव-इन में रह रहे थे। आरोपी कुशलपाल और मृतक एक ही कंपनी में काम करते थे। कंपनी में मृतक सोनपाल आरोपी कुशलपाल का सीनियर था। मृतक को पता था कि भावना और कुशलपाल एक साथ लिव-इन में रह रहे थे।
मृतक सोनपाल आरोपी कुशलपाल को भावना के साथ दोस्ती कराने के लिए कहता था। इसी बात की रंजिश रखते हुए दोनों ने मिलकर सोनपाल की हत्या करने की योजना बनाई। चार अक्तूबर दोनों ने मृतक को चोरी की मोटरसाइकिल पर बैठाकर घुमाने के लिए ले मथुरा की तरफ ले गए। जब वह केएमपी से होते हुए कोसी-बॉर्डर पर पहुंचने तो दोनों ने मिलकर मृतक के सिर पर हेलमेट से वार कर दिया।
आरोपी कुशलपाल ने सोनपाल की गर्दन पर चाकू से सात-आठ हमले करने के उनकी हत्या कर दी थी। आरोपी शव को वहीं पर फेंकर चले गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू, हेलमेट, मृतक का आईडी कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
[ad_2]
Gurugram: युवती से सीनियर ने की दोस्ती करने की बात, बौखलाए प्रेमी ने कर दी हत्या; पुलिस ने सुलझाया मर्डर केस


