[ad_1]
Last Updated:
गुरुग्राम के रामगढ़ गांव में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बंबीहा गैंग के सुकहनजीत उर्फ गंजा और सुमित शर्मा को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, दोनों अमृतसर के निवासी हैं.
गुरुग्राम: बंबीहा गैंग के दो शार्पशूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को तड़के गुरुग्राम के रामगढ़ गांव के पास पुलिस और बंबीहा गैंग के दो शार्पशूटरों के बीच एनकाउंटर एनकाउंटर हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शार्पशूटर घायल हो गए. फिलहाल उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि सेक्टर-39 क्राइम यूनिट की टीमें को रविवार सुबह 2 बजे सूचना मिली. दो शार्पशूटर सेक्टर 63 इलाके में मौजूद थे. दोनों बंबीहा गैंग से जुड़े थे.
टीम ने रामगढ़ गांव के पास बैरिकेड लगाए. दो संदिग्धों ने पुलिस को सिग्नल दिया. लेकिन वे रुके नहीं. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. एक अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी के दौरान दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लग गई. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
दोनों पंजाब के रहने वाले
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुकहनजीत उर्फ गंजा (24 वर्ष) और सुमित शर्मा (25 वर्ष) हैं. दोनों पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौलें और दो कारतूस बरामद हुए. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों ने पुलिस पर सात राउंड फायरिंग की. पुलिस ने आत्मरक्षा में चार राउंड चलाए. आरोपी अभी इलाज करा रहे हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तारी और पूछताछ होगी.
पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस का कहना है कि ये दोनों गैंग के सक्रिय सदस्य थे. वे गुरुग्राम में टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे. एनकाउंटर में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. यह कार्रवाई गैंगवार को रोकने में बड़ी सफलता है. गुरुग्राम में बंबीहा गैंग की गतिविधियां बढ़ रही थीं. पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. जांच जारी है. और अपराधियों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
[ad_2]
