{“_id”:”684ee2189d62c85fa800749e”,”slug”:”body-of-a-man-found-near-dwarka-expressway-in-gurugram-2025-06-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram: द्वारका एक्सप्रेसव की सर्विस लेन के पास मिला शख्स का शव, पिछले दो दिनों से घर नहीं था करतार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 15 Jun 2025 08:40 PM IST
गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के पास करतार सिंह (64) का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मौत के कारणों की जांच शुरू की।
द्वारका एक्सप्रेसव के किनारे मिला व्यक्ति का शव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसव की सर्विस लेन के पास से रविवार शाम करीब पांच बजे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान करने के लिए आसपास जानकारी ली।
Trending Videos
मृतक की पहचान दौलताबाद गांव निवासी करतार सिंह (64) के रूप में हुई। पुलिस ने करतार सिंह के परिवार वालों का सूचना देकर मौके पर बुलाया और पहचान कराई। बजघेड़ा थाना से निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि करतार सिंह पिछले दो दिनों से घर नहीं गया था और परिवार वालों ने इसकी गुमशुदगी की सूचना भी नहीं दी थी। करतार सिंह शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृत्यु होने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
[ad_2]
Gurugram: द्वारका एक्सप्रेसव की सर्विस लेन के पास मिला शख्स का शव, पिछले दो दिनों से घर नहीं था करतार