गुरुग्राम साइबर सिटी के गोल्फ कोर्स रोड पर करोड़ों रुपये की लैंबॉर्गिनी से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। पीले रंग की लैंबॉर्गिनी के चालक ने तीन लेन की रोड पर जा रहे वाहनों के बीच से तेज रफ्तार से जिगजैग ओवरटेकिंग भी की। लैंबॉर्गिनी सवार युवक टनल में एक स्कॉर्पियो से भी रेस लगा रहा है। सड़क पर इस स्टंटबाजी के दौरान कई वाहन लैंबॉर्गिनी से टकराने से बचे। वायरल होने पर वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है और पुलिस लैंबॉर्गिनी सवार युवक का पता लगा रही है। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर बनी इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लैंबॉर्गिनी और स्कॉर्पियो गाड़ी ने टनल में तेज रफ्तार से एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश की।
#
Trending Videos
टनल से पहले लैंबॉर्गिनी सवार युवक रोड पर भी स्टंटबाजी कर रहा था। यहां वह सड़क पर जा रहे वाहनों को जिगजैग स्टाइल में ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ता है और चिल्ला भी रहा है। लैंबॉर्गिनी और स्कॉर्पियो गाड़ी की रेस के दौरान एक टैक्सी ड्राइवर यात्री को ले जा रहा था। अचानक वह इस रेस के बीच फंस गया। उसने किसी तरह कैब की दिशा बदलकर हादसा होने से बचाया। वीडियो में कैब चालक का हड़बड़ाहट में दिशा बदलना भी नजर आता है। इसके अलावा कई अन्य वाहन ड्राइवरों ने भी खुद को इस रेसिंग से बचाया।
#
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लैंबॉर्गिनी और स्कॉर्पियो गाड़ी की दौड़ में कई बार हादसे की स्थिति बन गई। मगर, इन युवाओं को न तो हादसा होने का खौफ है और न ही पुलिस। यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि गाड़ियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही चालकों को गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Gurugram: गोल्फ कोर्स रोड पर लैंबॉर्गिनी से स्टंटबाजी, टनल में स्कॉर्पियो गाड़ी से लगाई रेस, देखें वीडियो