{“_id”:”691488eb88794fb5d5099e12″,”slug”:”video-gurugram-no-need-to-go-to-delhi-now-pft-test-starts-at-civil-hospital-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram: अब नहीं जाना होगा दिल्ली, नागरिक अस्पताल में शुरु हुआ पीएफटी टेस्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिलेनियम सिटी की बढ़ती प्रदूषित हवा का असर अब लोगों के फेफड़ों पर साफ दिखने लगा है। फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में अब पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) की सुविधा शुरू की गई है। पहले मरीजों को यह टेस्ट कराने के लिए दिल्ली तक जाना पड़ता था लेकिन अब यह जांच यहीं की जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार रोजाना 10 से 12 मरीज अपने फेफड़ों की जांच के लिए आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि शहर में प्रदूषण बढ़ने के बाद अस्थमा, खांसी, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पीएफटी मशीन की मदद से मरीज के फेफड़ों की कार्यक्षमता और सांस लेने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है, जिससे रोग का सही निदान और उपचार आसान हो जाता है। यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को समय और खर्च दोनों में राहत मिल रही है।
[ad_2]
Gurugram: अब नहीं जाना होगा दिल्ली, नागरिक अस्पताल में शुरु हुआ पीएफटी टेस्ट