in

Gurugraam: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा Latest Haryana News

Gurugraam: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा  Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा पुलिस
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


#

गुरूग्राम पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को हनुमान चौक उद्योग विहार, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान कुंदन पटेल निवासी गांव थालपोश जिला नवादा (बिहार) और रणजीत कुमार निवासी गांव जैतीपुर जिला नालंदा (बिहार) के रुप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों लोगों के पास फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अलग-अलग स्थानों से ठगी की पांच अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का भी खुलासा किया।

Trending Videos

पुलिस ने आरोपी कुंदन पटेल को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया, पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कुंदन पटेल ने बताया कि इसके आसपास के गांवों में विशेषकर जिला नवादा, नालंदा, शेखपुरा कस्बा, वारसलीगंज व बिहार शरीफ कस्बा में काफी संख्या में युवक टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी, पतंजली, वाहन एजेंसी व अन्य एजेंसी/फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी ने बताया कि इसके इलाके के युवक लोगों के पास मैसेज करके तथा सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन डालकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी बनाए हुए टॉवर के सैंक्शन लेटर, गैस एजेंसी के सैंक्शन लेटर, फर्जी लोन पास करने के सैंक्शन लेटर और इसी तरह के अन्य कई प्रकार के फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस ने सभी से टावर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली और अन्य प्रकार की एजेंसी देने के नाम पर ठगों के झांसे में न आने की अपील की है।  

[ad_2]
Gurugraam: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

Jind News: असमंजस में जुलाना के मतदाता, किस पर लगाएं दांव  haryanacircle.com

Jind News: असमंजस में जुलाना के मतदाता, किस पर लगाएं दांव haryanacircle.com

At least 7 killed as Russia shells four Ukraine regions, governors say Today World News

At least 7 killed as Russia shells four Ukraine regions, governors say Today World News