in

GT vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात या मुंबई कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों में किसका – India TV Hindi Today Sports News

GT vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात या मुंबई कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों में किसका – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

आईपीएल के 18वें सीजन का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी। गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी इस सीजन भी शुभमन गिल संभाल रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस को लेकर बात की जाए तो उनके लिए इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालते हुए दिखाई देंगे जो पहले मैच में स्लो ओवर रेट के चलते लगे एक मुकाबले के बैन की वजह से नहीं खेल सके थे। दोनों ही टीमों में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने दिन पर मुकाबले का रुख आसानी से पलट सकते हैं ऐसे में इस मैच में फैंस को पूरा रोमांच देखने को मिल सकता है, तो ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

#

अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर इस सीजन के पहले मैच की दोनों पारियों में स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा था, तो ऐसे में इस मुकाबले में भी बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले में खेल आगे बढ़ने के साथ पिच स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा मदद कर सकती है, लेकिन दूसरी पारी के दौरान ओस का भी असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

दोनों टीमों की इस मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साईं किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।

रोहित शर्मा और राशिद खान के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में 2 प्लेयर्स का प्रदर्शन इस मैच के रुख को तय करने में अहम भूमिका अदा करेगा, जिसमें मुंबई के लिए रोहित शर्मा महत्वपूर्ण हैं। पहले मैच में भले ही रोहित कुछ कमाल नहीं दिखा सके लेकिन इस मुकाबले में वह अपने उसी पुराने अंदाज में खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए बात की जाए तो उसमें राशिद खान का नाम सबसे पहले आता है, जिनके लिए ये मैच बतौर गेंदबाज काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

कौन जीत सकता है ये मुकाबला

इस मुकाबले के सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो उसमें गुजरात की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है, जिसमें उन्होंने अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घर पर एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है, जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम के जीतने की अधिक उम्मीद की जा सकती है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

ये भी पढ़ें

निकोलस पूरन ने ध्वस्त किया ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, इसके बाद दे दनादन ठोक दिए इतने छक्के

पैट कमिंस का अनोखा करिश्मा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

#

Latest Cricket News



[ad_2]
GT vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात या मुंबई कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों में किसका – India TV Hindi

VIDEO : शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं में चार सालों के मुकाबले सबसे कम 599 नकल के मामले दर्ज Latest Haryana News

VIDEO : शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं में चार सालों के मुकाबले सबसे कम 599 नकल के मामले दर्ज Latest Haryana News

म्यांमार के बाद भारत के एक और पड़ोसी देश में जोरदार भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi Today World News

म्यांमार के बाद भारत के एक और पड़ोसी देश में जोरदार भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi Today World News