in

GT Vs MI फैंटेसी-11: शुभमन गिल को कप्तान और जोस बटलर को उप कप्तान चुन सकते हैं Today Sports News

GT Vs MI फैंटेसी-11:  शुभमन गिल को कप्तान और जोस बटलर को उप कप्तान चुन सकते हैं Today Sports News

[ad_1]

3 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का नौवां मुकाबला आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और रायन रिकेल्टन को चुन सकते हैं।

  • जोस बटलर IPL 2025 के खेले एक मैच में 163.64 की स्ट्राइक से 54 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 140.78 की स्ट्राइक से 359 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक भी शामिल है।
  • रायन रिकेल्टन IPL 2025 के खेले एक मैच में 185.71 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है। वहीं, पिछले महीने संपन्न हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग के 8 मैचों में 178.72 की स्ट्राइक से 336 रन बनाए हैं।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और तिलक वर्मा को चुन सकते हैं।

  • रोहित शर्मा IPL 2025 के खेले 1 मैच में बिना रन बनाएं आउट हो गए। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 150.00 की स्ट्राइक से 417 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और एक अर्ध शतक शामिल है।
  • सूर्यकुमार यादव IPL 2025 के खेले 1 मैच में 111.54 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 29 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 167.48 की स्ट्राइक से 345 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।
  • शुभमन गिल IPL 2025 के खेले 1 मैच में 235.71 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 33 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 12 मैचों में 147.40 की स्ट्राइक से 426 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।
  • साईं सुदर्शन IPL 2025 के खेले 1 मैच में 180.49 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 74 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 12 मैचों में 141.29 की स्ट्राइक से 527 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।
  • तिलक वर्मा IPL 2025 के खेले 1 मैच में 124.00 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 31 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 149.64 की स्ट्राइक से 416 रन बनाए। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स

ऑलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पंड्या और विल जैक्स को चुन सकते हैं।

  • हार्दिक पंड्या पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 143.05 की स्ट्राइक से 216 रन बनाएं। वहीं 11 विकेट भी लिए।
  • विल जैक्स IPL के खेले एक मैच में 157.14 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 11 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL में खेले 8 मैचों में 175.57की स्ट्राइक से 230 रन बनाएं हैं। वहीं 175.57 की स्ट्राइक से 230 रन बनाए हैं। वहीं 2 विकेट भी लिए।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर दीपक चाहर और राशिद खान को चुन सकते हैं।

  • दीपक चाहर IPL 2025 के खेले एक मैच में 9 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 1 विकेट लिए है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 8 मैचों में 8.60 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए।
  • राशिद खान IPL 2025 के खेले एक मैच में 12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 1 विकेट लिए है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 12 मैचों में 8.40 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 10 विकेट लिए।

कप्तान किसे चुनें?

शुभमन गिल को कप्तान और जोस बटलर को उपकप्तान चुन सकते हैं।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
GT Vs MI फैंटेसी-11: शुभमन गिल को कप्तान और जोस बटलर को उप कप्तान चुन सकते हैं

Tariffs are going to work out well between India-U.S., Modi is a very smart man: Donald Trump Today World News

Tariffs are going to work out well between India-U.S., Modi is a very smart man: Donald Trump Today World News

Columbia University interim president steps down as college faces upheaval  Today World News

Columbia University interim president steps down as college faces upheaval Today World News