
[ad_1]
करनाल में रेंज रोवर के अगले हिस्से से पहले धुआं उठा, इसके कुछ देर बाद आग भड़क गई।
हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर रेंज रोवर कार में अचानक आग लग गई। कार में पुलिसकर्मी और उसके परिवार के 3 लोग सवार थे। ये परिवार दिल्ली से पंचकूला जा रहा था। आग लगते ही परिवार गाड़ी से बाहर आ गया। इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
.
हाईवे पर इस घटना के चलते वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हुई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। हालांकि परिवार की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। गाड़ी चंडीगढ़ नंबर की थी। घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजे की है।
कार में आग की 2 तस्वीरें….
करनाल में रेंज रोवर गाड़ी में आग लग गई। इसमें सवार परिवार सुरक्षित है।

रेंज रोवर से उठती आग की लपटें। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था परिवार जानकारी के मुताबिक पंचकूला के रहने वाले पुलिसकर्मी परिवार के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। जब वह करनाल के नीलोखेड़ी के पास पहुंचे तो बोनट से अचानक धुआं उठने लगा।
ये देख पुलिसकर्मी ने गाड़ी को साइड में लगाया और खुद व परिवार को बाहर निकाला। परिवार के निकलते ही गाड़ी में आग भड़क गई। कुछ ही सेकेंड में पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई।

रेंज रोवर गाड़ी का जलने के बाद पीछे का हिस्सा।

हाईवे पर लगा जाम, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची आग इतनी तेज थी कि गाड़ी कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों के चालकों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहन रोक दिए, जिससे मौके पर जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

आग में जलकर राख हुई रेंज रोवर गाड़ी।
गाड़ी में 4 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि हमें करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि अंबाला साइड जा रही रेंज रोवर गाड़ी में ही-मैन होटल के पास अचानक आग लग गई है। कार में चार लोग सवार थे, जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। गाड़ी बुरी तरह से जल चुकी है।
गाड़ी को क्रेन जरिए थाने में भेजा गया है। इस घटना में किसी को कोई चोट तक नहीं आई। सभी एक ही परिवार के लोग थे।

—————
ये खबर भी पढ़ें…
पानीपत में खड़ी कार में लगी आग, बाइक-स्कूटी भी जली


पानीपत में मंगलवार को जीटी रोड पर होटल के पास गली में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग ने बराबर में खड़ी स्कूटी और बाइक को भी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
GT रोड पर पुलिसकर्मी की रेंज रोवर में लगी आग: परिवार संग पंचकूला जा रहे थे, करनाल पहुंचते ही बोनट से धुआं उठने लगा – Karnal News