in

GST रिफॉर्म के ऐलान के बाद लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, कल कैसी होगी बाजार की चाल? Business News & Hub

GST रिफॉर्म के ऐलान के बाद लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, कल कैसी होगी बाजार की चाल? Business News & Hub

Stock Market News: जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान के बाद लगातार छठे दिन गुरुवार को घरेलू बाजार में तेजी देखी गई. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 143 अंक ऊपर चढ़कर 82,000 अंक के स्तर को पार कर गया. मुख्य रूप से आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही. सीमित कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 142.87 अंक यानी 0.17 प्रतिशत चढ़कर 82,000.71 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 373.33 अंक तक चढ़ गया था. सेंसेक्स के 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 16 में गिरावट रही.

शेयर बाजार में मजबूती

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 33.20 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,083.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, इटर्नल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अदाणी पोर्ट्स शामिल हैं. बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि प्रस्तावित जीएसटी सुधारों और हाल ही में एसएंडपी द्वारा रेटिंग बढ़ाये जाने से निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है.

जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर राज्यों के मंत्रियों के समूह ने केंद्र के पांच और 18 प्रतिशत की दो-स्लैब संरचना अपनाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. जीएसटी परिषद अगले महीने इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला ले सकती है. वर्तमान में, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की चार स्तरीय संरचना… 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत है. खाद्य पदार्थों पर या तो शून्य या पांच प्रतिशत कर लगता है, जबकि विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर 28 प्रतिशत कर लगता है.

यूरोपीय बाजार में गिरावट

निवेशकों का ध्यान जैक्सन हॉल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के बयान पर भी है. एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिका के ज्यादातर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,100.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,806.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत चढ़कर 67.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. छह दिनों की तेजी में सेंसेक्स 1,765 अंक यानी 2.14 प्रतिशत और निफ्टी 596 अंक यानी 2.4 प्रतिशत चढ़ चुका है.

ये भी पढ़ें: सेबी ने आईपीओ नियमों में ढील दी, जियो और एनएसई को मिल सकता है बड़ा फायदा

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-up-sixth-day-consecutively-after-announcements-of-gst-reforms-2999299

Romping Home impresses Today Sports News

Romping Home impresses Today Sports News

ये 2 ब्लड टेस्ट करा लिए तो दशकों पहले पता लग जाएंगी दिल की बीमारियां, डॉक्टर भी देते हैं सलाह Health Updates

ये 2 ब्लड टेस्ट करा लिए तो दशकों पहले पता लग जाएंगी दिल की बीमारियां, डॉक्टर भी देते हैं सलाह Health Updates