in

GST दफ्तर में छुपा बैठा था कबर बिज्जू, कर्मचारी को देख मारा पंजा, मचा हड़कंप Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला. स्टेट जीएसटी विभाग के दफ्तर में आम दिनों की तरह ही सुबह की शुरुआत साफ-सफाई से हुई. सफाई कर्मचारी अलग-अलग कमरों को साफ करने में जुटे थे. इसी दौरान कमरा नंबर 8 में एक सफाईकर्मी घुसा. कमरे के अंदर जाते ही अचानक उसके पैर पर किसी जानवर ने पंजा मारा. पंजे की आहट से ही कर्मचारी के होश फाख्ता हो गए. वह जोर से चिल्ला उठा और हड़बड़ाहट में कमरे का दरवाजा बंद किया और वहां से निकल भागा.

जीएसटी दफ्तर में अचानक एक कर्मचारी के शोर मचाने से दूसरे लोग भी सकते में आ गए. लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अचानक वह सफाईकर्मी शोर मचाकर क्यों भाग निकला. कुछ देर बाद जब उसने बताया कि कमरा नंबर 8 में कोई जंगली जानवर घुस आया है, जिसने उसे पंजा मारा है, उसके बाद लोग शांत हुए. फिर वन विभाग को खबर दी गई. वन विभाग की टीम तुरंत ही मौके पर आ पहुंची.

जीएसटी कार्यालय पहुंचने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद कमरा नंबर 8 से एक मादा कबर बिज्जू और उसके दो बच्चों को बाहर निकाला. स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे के समय उनके विभाग के कर्मचारी जब सफ़ाई करने के लिए कमरे में गए, तो वहां जानवर के होने की खबर मिली. तीनों बिज्जुओं को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मादा बिज्जू और उसके बच्चों को कमरे से निकाल लिया गया है. उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:28 IST

[ad_2]

Source link

सिट्रोएन ने 2 अगस्त को बेसाल्ट SUV कूपे को अनवील किया था। - Dainik Bhaskar

सिट्रोएन बेसाल्ट SUV कूपे कल भारत में लॉन्च होगी:कार में 6 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर, टाटा कर्व से टक्कर Today Tech News

प्राइवेट फोटो हो गई थी लीक, लोगों ने ले लिए थे स्क्रीनशॉट, पॉपुलर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा Latest Entertainment News