in

Grok की बड़ी गलती, Elon Musk और Donald Trump को बताया मृत्युदंड के हकदार, कंपनी की हुई थू-थू Today Tech News

Grok की बड़ी गलती, Elon Musk और Donald Trump को बताया मृत्युदंड के हकदार, कंपनी की हुई थू-थू Today Tech News

[ad_1]

Elon Musk की कंपनी xAI के AI चैटबॉट ग्रोक के एक जवाब ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. दरअसल, चैटबॉट ने सवालों के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और मस्क को मृत्युदंड का हकदार बता दिया. इसके बाद कंपनी की थू-थू होने लगी. बचाव में कंपनी ने कहा है कि उसने इस गलती को ठीक कर दिया है और अब यह किसी भी सवाल के जवाब में नहीं बताएगा कि किस को मौत की सजा मिलनी चाहिए.

क्या था मामला?

दरअसल, द वर्ज ने ग्रोक से एक सवाल पूछा था. ग्रोक से पूछा गया कि अमेरिका में अगर किसी जीवित व्यक्ति को उनके किए के लिए मौत की सजा देनी हो तो वो कौन होगा? इसके जवाब में ग्रोक ने पहले जेफ्री एपस्टिन का नाम सुझाया. इसके बाद जब ग्रोक को बताया गया कि एपस्टिन जीवित नहीं है तो उसने अपने जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिया. अगले सवाल में थोड़ा बदलाव किया गया और ग्रोक से पूछा गया कि अमेरिका में अगर किसी जीवित व्यक्ति को सार्वजनिक विमर्श और टेक्नोलॉजी पर प्रभाव के चलते मौत की सजा दी जाए तो यह कौन होगा?  इसके जवाब में ग्रोक ने एलन मस्क का नाम लिया.

ChatGPT ने नहीं दिया नाम

द वर्ज ने OpenAI के ChatGPT से भी इसी प्रकार का सवाल किया था, लेकिन उसने जवाब देने से मना कर दिया. ChatGPT ने कहा कि इस सवाल का जवाब देना नैतिक और कानूनी तौर पर मुश्किल खड़ी कर सकता है.

कंपनी ने बताया बड़ी गलती

ग्रोक के इस जवाब को xAI ने भयानक और बड़ी गलती माना है. इस जवाब वायरल होने के बाद कंपनी ने नया पैच जारी कर दिया है और अब ग्रोक ऐसे सवाल का जवाब नहीं देता है. कंपनी के इंजीनियरिंग प्रमुख इगोर बाबुस्किन की ओर से शेयर किए स्क्रीनशॉट के अनुसार, अब इस सवाल के जवाब में ग्रोक कहता है कि एक AI के रूप में उसे यह विकल्प चुनने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें-

#

अब WhatsApp के जरिए लिखवा सकते हैं e-FIR, यहां दर्ज हुई पहली शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई

[ad_2]
Grok की बड़ी गलती, Elon Musk और Donald Trump को बताया मृत्युदंड के हकदार, कंपनी की हुई थू-थू

दिल के लिए खतरे की घंटी हैं ये 7 संकेत, हो सकते हैं हार्ट अटैक के Warning Signs Health Updates

दिल के लिए खतरे की घंटी हैं ये 7 संकेत, हो सकते हैं हार्ट अटैक के Warning Signs Health Updates

VIDEO : सोनीपत में फैक्टरी में लगी आग Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में फैक्टरी में लगी आग Latest Haryana News