in

Grand Chess Tournament: गुकेश ने तोड़ा कार्लसन का घमंड, शतरंज में दी मात Today Sports News

Grand Chess Tournament: गुकेश ने तोड़ा कार्लसन का घमंड, शतरंज में दी मात Today Sports News

[ad_1]

Grand Chess Tournament: भारतीय शतरंज के युवा सितारे डी. गुकेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अपने खेल से दिग्गजों को भी पछाड़ सकते हैं. क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में गुकेश ने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को पटखनी दे दी है. दिलचस्प बात यह रही कि मैच से पहले कार्लसन ने गुकेश को कमजोर खिलाड़ी बताते हुए उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन गुकेश ने उनके इस मजाक का जवाब शब्दों से नहीं बल्कि अपनी चालों से दिया है.

मैच से पहले मजाक, चेस में दी मात

मैग्नस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “मैं इस मैच को वैसे ही लूंगा जैसे मै किसी कमजोर खिलाड़ी से खेल रहा हूं. गुकेश ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे लगे कि वो इस फॉर्मेट में बेस्ट खिलाड़ियों में गिने जा सकते हैं.”

कार्लसन की यह टिप्पणी गुकेश को हल्के में लेने की कोशिश थी, लेकिन गुकेश ने उनकी इस बात पर कोई बयान नहीं दिया, बल्कि सीधे शतरंज के मैच में उन्हें हराकर उनके घमंड को चकनाचूर कर दिया है.

लगातार दूसरी बार कार्लसन को दी शिकस्त

यह पहला मौका नहीं है जब गुकेश ने कार्लसन को हराया हो. इससे पहले नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भी उन्होंने कार्लसन को हराकर सबको चौंका दिया था. उस जीत के साथ वह कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में हराने वाले कुछ चुनिंदा भारतीयों में शामिल हुए थे. उनसे पहले भारत के आर. प्रज्ञानानंदा भी कार्लसन को हार का स्वाद चखा चुके हैं. अब ग्रैंड चेस टूर्नामेंट में गुकेश ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर दिखा दिया कि उनकी कामयाबी एक संयोग नहीं, बल्कि मेहनत और प्रतिभा का नतीजा है.

गुकेश का अब तक का प्रदर्शन शानदार

ग्रैंड शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन गुकेश ने तीन में से दो मैच जीतकर बढ़िया शुरुआत की थी. इसके बाद चौथे राउंड में उन्होंने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया और पांचवें राउंड में अमेरिका के फैबियानो कारुआना को शिकस्त दी थी.अब छठे राउंड में कार्लसन को हराकर वो टूर्नामेंट में 10 अंको के साथ टॉप पोजिशन पर पहुंच चुके हैं.

गैरी कास्पारोव ने कार्लसन पर कसा तंज

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गैरी कास्पारोव ने गुकेश की इस जीत को खास बताते हुए कार्लसन की हार पर तंज कसते हुए कहा, “ये मैग्नस की सिर्फ दूसरी हार नहीं है, ये उनके लिए एक बहुत बड़ी हार है. अब हमें कार्लसन के वर्चस्व पर सवाल उठाने चाहिए.”

गैरी का यह बयान वर्ल्ड चेस फेडरेशन ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे यह जीत और भी खास बन जाती है.

अभी बाकी हैं दो मुकाबले

यह मैच तीन मुकाबलों की सीरीज का हिस्सा था. इसका पहला मुकाबला रैपिड फॉर्मेट में खेला गया था. अब बचे हुए दो मैच ब्लिट्ज फॉर्मेट में होंगे, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कार्लसन इस सीरीज में वापसी कर पाएंगे या गुकेश का दबदबा बना रहेगा.

[ad_2]
Grand Chess Tournament: गुकेश ने तोड़ा कार्लसन का घमंड, शतरंज में दी मात

बाजार को चढ़ाती-गिराती थी अमेरिकी फर्म:  SEBI ने बैन लगाया, ₹4,844 करोड़ की अवैध कमाई की; आम निवेशकों को नुकसान Business News & Hub

बाजार को चढ़ाती-गिराती थी अमेरिकी फर्म: SEBI ने बैन लगाया, ₹4,844 करोड़ की अवैध कमाई की; आम निवेशकों को नुकसान Business News & Hub

ये हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले YouTubers, जानें भारत के कितने चैनल हैं शा Today Tech News

ये हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले YouTubers, जानें भारत के कितने चैनल हैं शा Today Tech News