[ad_1]
इंटरनेट पर सर्च के मामले में Google Search का कोई मुकाबला नहीं है. सालों से यह पहले स्थान पर बरकरार है. हालांकि, अब धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं. AI चैटबॉट आ जाने और दूसरे अन्य कारणों से Google Search का मार्केट शेयर कम हो रहा है और पिछले 10 सालों में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. 2015 के बाद पहली बार इंटरनेट सर्च में Google Search का शेयर 90 प्रतिशत से कम हो गया है.
तीन महीनों तक 90 प्रतिशत से कम रहा है शेयर
पिछले तीन महीनों से सर्च में गूगल का शेयर 90 प्रतिशत से कम रहा है. 2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब लगातार तीन महीनों तक यह आंकड़ा 90 प्रतिशत से नीचे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में गूगल का मार्केट शेयर 89.34 प्रतिशत, नवंबर में 89.99 प्रतिशत और दिसंबर में 89.73 प्रतिशत था. इससे पहले ऐसा 2015 में हुआ था, जब लगातार तीन महीनों तक सर्च के मामले में गूगल का मार्केट शेयर 90 प्रतिशत से कम था.
लगातार बढ़ रहा है मुकाबला
अन्य कारणों के अलावा सर्च में बढ़ता मुकाबला भी गूगल सर्च का मार्केट शेयर कम होने की वजह रहा है. अब कई लोग अपनी क्वेरी के लिए गूगल सर्च की बजाय ChatGPT जैसे चैटबॉट पर जा रहे हैं. बीते कुछ समय में ChatGPT का ट्रैफिक गूगल से अधिक रहा है. कई विश्लेषकों का कहना है कि इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जो गूगल के लिए चिंता की बात हो सकती है.
गूगल को भी इस मुकाबला का अंदाजा है और वह लगातार नए फीचर्स जोड़ती जा रही है. हाल ही में खबर आई थी कि गूगल जल्द ही अपने सर्च इंजन में AI मोड पेश कर सकती है. जैसे ही यूजर्स कुछ सर्च करने के लिए इस पर टैप करेंगे, यह गूगल जेमिनी AI जैसे एक नए इंटरफेस पर ले जाएगा.
ये भी पढ़ें-
अब Apple Store जाने की जरूरत नहीं, कंपनी ने लॉन्च कर दी नई App, घर बैठे करें शॉपिंग
[ad_2]
Google Search की बढ़ने लगीं मुसीबतें, 10 साल में पहली बार 90 प्रतिशत से नीचे आया मार्केट शेयर