in

Google Search हुआ और भी ज्यादा एडवांस, नए AI फीचर्स बदल देंगे सर्च का एक्सपीरियंस Today Tech News

Google Search हुआ और भी ज्यादा एडवांस, नए AI फीचर्स बदल देंगे सर्च का एक्सपीरियंस Today Tech News

[ad_1]

Image Source : GOOGLE
गूगल सर्च एआई फीचर

Google Search में अब आपको AI बेस्ड फीचर मिलने वाला है, जिसकी वजह से आपको कुछ भी गूगल करने के लिए जेनरेटिव एआई असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। टेक कंपनी ने अपने सालाना Google I/O 2025 इवेंट में सर्च के फ्यूचर की झलक दिखाई है। गूगल सर्च में एआई बेस्ड कई क्षमताएं जोड़ी गई हैं। गूगल ने अपने मेगा इवेंट में बताया कि यूजर्स को एआई बेस्ड एंड-टू-एंड सर्च एक्सपीरियंस मिलने वाला है। गूगल ने इस मोड में नए फीचर्स जैसे की रीजनिंग मोड, लाइव सर्च, एजेंटिक एक्सपीरियंस और नए शॉपिंग टूल्स को अपने सर्च में जोड़ा है।

गूगल ने अपने इस नए एआई बेस्ड सर्च फीचर को फिलहाल अमेरिकी यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया कि गूगल सर्च में AI Mode के नाम से नया फीचर जोड़ा जा रहा है, जो AI ओवरव्यू का कंप्रिहेंसिव वर्जन है। यूजर्स गूगल सर्च में कम्पलेक्स क्वेरीज और मल्टीपल सर्च का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

AI Mode

ब्लॉग के मुताबिक, गूगल के AI Mode में क्वेरीज के लिए एक फैन-आउट टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स द्वारा पूछे गए सवाल को ब्रेक डाउन करके मल्टीपस सबटॉपिक्स में विभाजित कर देता है और मल्टीपल क्वेरीज जेनरेट करके रिलिवेंट जानकारियां प्रदान करता है। गूगल ने कहा कि इस सप्ताह से AI Mode और AI Overviews को अमेरिका में Gemini 2.5 के कस्टम वर्जन के साथ रोल आउट किया जाएगा।

गूगल सर्च के इस नए AI Mode की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को कुछ भी सर्च करने के लिए साइन-अप नहीं करना होगा। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए है। ये नए कैपेबिलिटीज सर्च लैब्स के जरिए चुनिंदा यूजर्स को फिलहाल मिलने वाला है। टेक कंपनी AI Mode के इन फीचर्स और कैपेबिलिटीज को कोर सर्च एक्सपीरियंस में जोड़ने वाली है।

मिलेगा एडवांस रिस्पॉन्स

AI Mode में इसके अलावा डीप सर्च फीचर भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स को और एडवांस रिस्पॉन्स प्रदान करता है। यूजर्स महज चंद मिनट में ही किसी भी सवाल का एक्सपर्ट लेवल उत्तर इस एआई मोड फीचर के जरिए प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा एक और नया फीचर सर्च लाइव जोड़ा गया है, जो AI मोड को कैमरा एक्सेस देता है। इसके जरिए यूजर अपने डिवाइस का कैमरा किसी भी चीज पर प्वाइंट करके उसके बारे में विस्तृत जानकारी रीयल टाइम में प्राप्त कर सकेंगे। यह यूजर्स को गूगल सर्च से बात करने जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस

गूगल ने AI Mode के लिए नया एजेंटिक फीचर भी जोड़ा है, जिसमें यूजर्स को एआई बेस्ड सर्च एक्सपीरियंस मिलेगा। यूजर्स को यह फीचर खास तौर पर शॉपिंग, इवेंट टिकट खरीदने, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन और अप्वाइंटमेंट बुकिंग आदि में मदद करेगा। यह यूजर्स को टिकट बुक करने और शॉपिंग करते समय रीयल टाइम प्राइसिंग का ऑप्शन देगा, जो यूजर्स को प्रोडक्ट की प्राइसिंग को कंपेयर करने में मदद करेगा। आसान भाषा में कहा जाए तो गूगल सर्च में एआई मोड आने के बाद यूजर्स को और ज्यादा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें –



[ad_2]
Google Search हुआ और भी ज्यादा एडवांस, नए AI फीचर्स बदल देंगे सर्च का एक्सपीरियंस

Indian stabbed, killed by another Indian man in public bus in Texas Today World News

Indian stabbed, killed by another Indian man in public bus in Texas Today World News

अंबाला में आंधी, दिन में छाया अंधेरा अब बारिश शुरू Latest Haryana News

अंबाला में आंधी, दिन में छाया अंधेरा अब बारिश शुरू Latest Haryana News