[ad_1]
Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर के जरिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं. क्या आप इसके बारे में जानते हैं? अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं कि आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से आप गेम्स, ऐप्स आदि डाउनलोड करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
Google Play Gift Card और Recharge Card
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ऐप्स को डाउनलोड करने का सबसे सटीक और सुरक्षित प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर होता है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूज़र्स कई ऐप्स को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐप्स ऐसे भी होते हैं, जिनके लिए यूज़र्स को पैसे खर्च करने पड़ते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर कई पेड ऐप्स और गेम्स मौजूद होते हैं.
लिहाजा, ज्यादातर यूज़र्स किसी ऐप को पैसे खर्च करके डाउनलोड करने से बचते हैं. ऐसे में वो गूगल प्ले रिडीम कोड का इंतजार करते हैं. गूगल प्ले के इन रिडीम कोड्स को गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड (Google Play Gift Card) या रिचार्ज कार्ड (Google Play Recharge Card) कहा जाता है.
गूगल प्ले रिडीम कोड क्या है?
गूगल प्ले का रिडीम कोड भी कुछ वैसे ही काम करते हैं, जैसे फ्री फायर मैक्स, बीजीएमआई आदि गेम्स के रिडीम कोड काम करते हैं. आप गूगल प्ले रिडीम कोड्स को जमाकर उसे पैसों में बदल सकते हैं. यूज़र्स को कोड्स के लिए 10, 20, 50, 100, 500, 800 रुपये भी मिलते हैं. इन पैसों का इस्तेमाल करके गेमर्स गूगल प्ले स्टोर से पेड सर्विस वाले ऐप्स या गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह से आपको ये पेड ऐप्स, पेड मूवीज़, पेड बुक्स आदि फ्री में ही मिल जाएंगे.
8 मई 2024 को अपडेट हुए गूगल प्ले कोड्स
22QE5X4HYWW78SFP —> ₹10
GIXLQJ6IHGB26BIJ —> $5
Z21N2IPDSBWJM4V3 —> ₹800
I6KDXYATK6MT8EK7 —> ₹10
5WJUE2PO9YBQKFZT —> ₹10
YWCWYW2IX9TMAZ1S —> ₹100
3R0VTGDIND7NHOAK —> ₹100
66U36H7OTUNBMH64 —> ₹800
JTC5SGX9VWSTVW3M —> ₹50
Q43YKG5UNXJLGRTX —> $50
GTE3HPYE2F8L5SPV —> $5
GXG19B9JIH5LLRHU —> ₹50
ZRENRD4YR6GH7U0N —> $50
DR6COWYVI7AD1KLB —> ₹10
IJ8J4FT1YX51M81X —> ₹10
TKOKH9J4TJF8ZN26 —> $140
O70759W6S044XJ8D —> ₹800
XO0PMTW1QI0CXCQW —> ₹100
T7OPSUFAFMJFO9TS —> $5
BOMLPB2Q1949P02I —> $50
93BFX00FKFNWJ63D —> ₹150
P28Q43B9I4EMMZG1 —> ₹10
U3RUOPA23IH07KS4 —> $10
91XEY6JAZJW0WR0E —> ₹100
P8QS6YCKS26J59L4 —> $10
4RKW2UDQMO1ENIAZ —> $5
KKSG12U2QKLL1PC4 —> $10
63IGIGICX629UG0Q —> ₹10
Z9SW8AZTDWAQ8CSR —> $10
NN1Q3D954ZS7V7X5 —> ₹800
PU0YZVWVWX37RYKE
R68YIKXC260CTNLE
II5MY7DL9F1CTXJA
5CKWDF0C8AS2KW0I
CDGQGGO84GCBHOFU
BMUXE8XCO4RLBE9M
KJBJJZ9WT0ENDXL4
9GPBWR4T0F13SV57
69YJK67AAXJ4HUHD
MYJKO1C8SM844XEU
VC6AOCC74KCX3ZDV
IIWRHMJXUH4W76GN
6JS3QU0XC87P7S1O
RXQAT6OSF203PCOR
HY4K0TDUALQZV58P
I33EF6DOV89EPY35
7HUBCVNVKGOMZ8AS
VQI5W05PL5N93NJG
YPVCDTRR6PGI2F2K
15JLV7NVUV14LRMF
Q24LKSYQ2D132MAX
YG5HZMSQ3MHN9IUY
EFQR5LKDCQP7KGKQ
EM4RZFVUI0VRQTRH
FJ84SILH49Q2WQH9
UE6GUJ52UIKGTZFF
IKES2I5AB3OL5LIN
गूगल प्ले स्टोर पर कोड्स कैसे क्लेम करें?
इसके लिए आप पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
उसके बाद स्क्रीन की टॉप-राइड कॉर्नर पर मौजूद अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
अब आपको पेमेंट एंड सब्सक्रिप्शन नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें.
उसके बाद आपको सबसे नीचे चौथे ऑप्शन पर रिडीम कोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
अब आपको सामने आए बॉक्स में रिडीम कोड डालना होगा और फिर रिडीम के बटन पर क्लिक करें.
अब अगर वो कोड उस वक्त तक वैलिड होगा तो स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें रिवॉर्ड के तौर पर मिलने वाली राशि लिखी होगी. उसके नीचे कंफर्म का बटन होगा, उसे क्लिक करना होगा.
इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके गूगल प्ले अकाउंट का टोटल बैलेंस बढ़ जाएंगे और उसमें पैसे एड हो जाएंगे. हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का मैसेज नहीं आया तो समझ जाएं कि उन कोड्स की वैधता खत्म हो चुकी है और अब उनसे कोई रिवॉर्ड राशि नहीं मिलेगी. ऐसे में हम इन कोड्स की गारंटी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें;
BGMI मोबाइल गेम के जरिए पैसा कैसे कमाएं? लाखों रुपये कमाने के लिए सीखें ये 3 तरीके!
[ad_2]
Google Play Redeem Codes: 8 अगस्त 2024 के 100% एक्टिव कोड्स, तुरंत क्लेम कर कमाएं पैसे