[ad_1]
डिस्प्ले की बात करें तो Google Pixel 9a में 6.3-इंच की pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका 1080×2424 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स तक ब्राइटनेस है. वहीं, Samsung Galaxy S24 FE में 6.7-इंच की FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है.

प्रोसेसर के मामले में Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट मिलता है जबकि Galaxy S24 FE में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है. Tensor चिपसेट खासतौर पर AI-आधारित टास्क के लिए जाना जाता है. वहीं Exynos 2400e परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिहाज से बेहतर हो सकता है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Google Pixel 9a एंड्रॉयड 15 पर चलता है जो लेटेस्ट और क्लीन एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करता है. दूसरी तरफ, Samsung Galaxy S24 FE एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI के साथ आता है जिसमें कस्टमाइजेशन के कई विकल्प मिलते हैं.

कैमरा सेटअप भी दोनों फोन्स में खास है. Pixel 9a के रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है जिसमें OIS सपोर्ट और शानदार फोटो प्रोसेसिंग देखने को मिलती है. फ्रंट कैमरा 13MP का दिया गया है.

कनेक्टिविटी के मामले में दोनों फोन्स में 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, Pixel 9a में NavIC सपोर्ट भी मिलता है जो भारत में बेहतर नेविगेशन अनुभव प्रदान करता है.

डिजाइन और वजन की बात करें तो Pixel 9a 185.9 ग्राम का है और इसकी मोटाई 8.9mm है, जबकि Galaxy S24 FE 213 ग्राम का है और इसकी मोटाई 8mm है. यानी Pixel 9a हल्का और कॉम्पैक्ट फील देगा, जबकि S24 FE थोड़ा बड़ा और भारी होगा.

Pixel 9a की कीमत ₹49,999 रखी गई है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. वहीं, Galaxy S24 FE का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट ₹59,999 में उपलब्ध है जबकि 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹65,999 है. कीमत के लिहाज से Pixel 9a थोड़ा किफायती विकल्प है.
Published at : 29 Mar 2025 09:28 AM (IST)
मोबाइल फोटो गैलरी
मोबाइल वेब स्टोरीज
[ad_2]
Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE: दोनों स्मार्टफोन में कौन है ज्यादा बेहतर, कंपैरिजन से समझें