in

Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: किस फोन मे बेहतर फीचर और कौन-सा देता है वैल्यू फॉर मनी? Today Tech News

Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: किस फोन मे बेहतर फीचर और कौन-सा देता है वैल्यू फॉर मनी? Today Tech News

[ad_1]

Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: लंबे इंतजार के बाद गूगल ने Google Pixel 9a को लॉन्च कर दिया है. यह फोन किफायती कीमत में फ्लैगशिप मॉडल वाले फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. यह Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है. इसका मुकाबला iPhone 16 सीरीज के सबसे सस्ते मॉडल iPhone 16e के साथ होने वाला है. आइए जानते हैं कि हालिया लॉन्च हुए दोनों मॉडल्स में कौन-सा फोन वैल्यू फॉर मनी देता है.

डिस्प्ले और डिजाइन

Google Pixel 9a में 6.3-इंच का Actua pOLED डिस्प्ले है, जो 1080 x 2424 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. दूसरी तरफ iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. यह 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस (HDR) और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

प्रोसेसर और AI फीचर्स

Pixel 9a में गूगल का लेटेस्ट टेंसर G4 चिपसेट दिया गया है, जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ पेयर किया गया है. इसी प्रोसेसर को कंपनी अपने फ्लैगशिप मॉडल में यूज करती है. यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. दूसरी तरफ iPhone 16e में कंपनी की लेटेस्ट A18 चिप दी गई है. मशीन लर्निंग वाले टास्क को आसान बनाने के लिए इसमें 16-core न्यूरल इंजन भी दिया गया है. दोनों ही मॉडल्स में कई AI फीचर्स मिलते हैं. Pixel 9a को सर्किल टू सर्च और Gemini AI जैसे फीचर्स से लैस किए गया है तो iPhone 16e भी AI पावर्ड ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ आता है.

कैमरा

Pixel 9a में 48MP मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP लेंस दिया गया है. गूगल ने इसके कैमरा के साथ एड मी, बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और मैजिक इरेजर जैसे कई AI-पावर्ड टूल्स को इंटीग्रेट किया है. Apple के iPhone 16e की बात करें तो इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा मिलता है. यह 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है. 

#

बैटरी

Pixel 9a 5100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है और यह फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी इसके 30 घंटे से अधिक बैकअप देने का दावा करती है. iPhone 16e को लेकर ऐपल का कहना है कि यह 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

कीमत 

कीमत को लेकर साफ तौर पर Pixel 9a बाजी मार जाता है. भारत में इसका 8GB+256GB वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसके लिए ग्राहकों को 49,999 रुपये चुकाने होंगे. दूसरी तरफ iPhone 16e के बेस वेरिएंट (128GB) वाले मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें-

Grok ने क्यों दी गालियां? मामले को लेकर कंपनी से बात कर रही है सरकार, पूछेगी कारण

[ad_2]
Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: किस फोन मे बेहतर फीचर और कौन-सा देता है वैल्यू फॉर मनी?

Realme की बढ़ी टेंशन! 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो गया OPPO F29 Series, जानें फीचर्स और कीम Today Tech News

Realme की बढ़ी टेंशन! 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो गया OPPO F29 Series, जानें फीचर्स और कीम Today Tech News

Texas Senate passes first-ever Holi resolution; becomes third U.S. state to recognise festival Today World News

Texas Senate passes first-ever Holi resolution; becomes third U.S. state to recognise festival Today World News