[ad_1]
Google Pixel 9a की राह देख रहे लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि गूगल 19 मार्च को इस फोन को लॉन्च कर सकती है. यह Google के अन्य A-series फोन की तुलना में जल्दी लॉन्च हो रहा है. इसमें यूजर्स को प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर का कॉम्बिनेशन मिलने जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को YouTube Premium जैसे कई फीचर्स फ्री में देने जा रही है. आइए पूरी खबर जानते हैं.
ये हो सकते हैं Google Pixel 9a के संभावित फीचर्स
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक Google Pixel 9a में 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2,700 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलने की उम्मीद है. इसमें ट्रेडिशनल A-series डिजाइन मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप होता है. कंपनी इसमें 48MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दे सकती है.
प्रोसेसर और बैटरी
Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट मिलने की संभावना है, जो गेमिंग, AI टास्क और डेली के अन्य कामों को आसान बनाएगा. इसमें 8GB RAM और प्राइवेसी के लिए Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी जा सकती है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,100mAh की बैटरी हो सकती है, जो 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
फोन के साथ फ्री मिलेंगे ये बेनेफिट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल इस फोन के साथ 6 महीने का फिटबिट प्रीमियम, 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम और 3 महीने के लिए 100GB गूगल वन स्टोरेज फ्री देगी. कंपनी ने Google Pixel 9 सीरीज के साथ भी ऐसे कई बेनेफिट्स दिए थे.
क्या रह सकती है फोन की कीमत?
अनुमान लगाया जा रहा है कि Pixel 9a की कीमत लगभग 42,000 रुपये से शुरू हो सकती है. इसका एक 256GB मॉडल भी आएगा, जिसके लिए ग्राहकों को थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है. 19 मार्च से इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो सकते हैं और 26 मार्च तक इसकी शिपिंग शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
पूरी तरह बदल जाएगी Alexa! मिलने जा रहा अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, Amazon कर रही यह तैयारी
[ad_2]
Google Pixel 9a के साथ फ्री आएगा YouTube Premium, ग्राहकों को मिलेंगे कई अन्य बेनेफिट,