[ad_1]
Valentine’s Day नजदीक आ गया है. इस खास मौके पर अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को गिफ्ट देना चाहते हैं तो स्मार्टफोन अच्छी पसंद हो सकती है. आज हम आपके लिए कुछ प्रीमियम फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस Valentine’s Day पर गिफ्ट कर सकते हैं. इनमें आपको शानदार कैमरा से लेकर दमदार बैटरी मिलेगी. आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
Vivo X200
इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह फोन MediaTek Dimensity 9400 (3nm) चिपसेट से लैस है. Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें पेरिस्कोप लेंस, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रावाइड लेंस मिलते हैं. इसका 12GB+256GB वेरिएंट अमेजन पर 65,999 रुपये में मिल रहा है.
Samsung Galaxy S25
एल्युमिनियम बिल्ड के साथ आने वाले Galaxy S25 में 6.2 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो यह Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट के साथ आता है. इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस है. अमेजन से इसके 12GB+256GB वेरिएंट को 80,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Oppo Reno13 5G
ओप्पो के इस फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है, जो जिसमें एयरोस्पेस ग्रेड का एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है. इसमें Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है. बैटरी की बात करें तो यह 5600mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके रियर में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है. अमेजन से इसे 33,225 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Google Pixel 9
गिफ्ट करने के लिए Google Pixel 9 भी एक बेहतरीन फोन है. यह गूगल के कई AI फीचर्स से लैस है. इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में 50MP + 48MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10.5MP का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 4700mAh की बैटरी है और यह Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है. फ्लिपकार्ट से इसे 74,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 16
आईफोन हमेशा से युवाओं के बीच ट्रेंडी रहे हैं और आप Valentine’s Day को और खास बनाने के लिए iPhone 16 गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का कहना है कि आईफोन 16 सीरीज को ऐपल इंटेलीजेंस के लिए बनाया गया है. इसमें ऐपल इंटेलीजेंस के सारे फीचर मिल जाते है. इसमें 48MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. यह फोन ऐपल के लेटेस्ट A18 चिपसेट से लैस है. अमेजन पर यह 74,400 रुपये में बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-
इस वेबसाइट ने किया सनसनीखेज दावा! AI-पावर्ड ‘Death Clock’ से लगा सकती है आपकी मौत की तारीख का अनुमान
[ad_2]
Google Pixel 9 से लेकर iPhone 16 तक, Valentine’s Day पर गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये फोन