in

Google Pay में आ रहा धांसू AI फीचर, अब बोलकर होगा UPI पेमेंट – India TV Hindi Today Tech News

Google Pay में आ रहा धांसू AI फीचर, अब बोलकर होगा UPI पेमेंट – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
गूगल पे

Google Pay के करोड़ों यूजर्स को जल्द AI फीचर मिलने वाला है, जिसमें यूजर्स अब बोलकर UPI पेमेंट कर सकेंगे। गूगल पे में यह बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। भारत में गूगल पे के लीड प्रोडक्ट मैनेजमेंट शरत बुलुसू (Sharath Bulusu) का मानना है कि इस फीचर के आने के बाद ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट करना बेहद आसान हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने गूगल पे के इस वॉइस फीचर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। गूगल पे का यह फीचर UPI के जरिए पेमेंट करने वालों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

गेम चेंजिंग फीचर

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल पे में वॉइस फीचर आने के बाद वो लोग भी UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिन्हों पढ़ना-लिखना नहीं आता है। वो यूजर्स केवल वॉइस कमांड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। रिपोर्ट की मानें तो यह वॉइस फीचर जल्द लॉन्च किया जा सकता है। गूगल भारत सरकार के साथ मिलकर Bhasini AI प्रोडक्ट पर काम कर रहा है। यह प्रोजेक्ट लोगों को लोकल लैंग्वेज की मदद से पेमेंट करने में सहायता पैदा करेगा।

गूगल भारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए भी मशीन लर्निंग के साथ-साथ AI पर काम कर रहा है। मशीन लर्निंग और एआई के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड और धमकियों को रोकने में मदद मिल सकता है। गूगल के लिए भारत एक बड़ा ऑनलाइन मार्केट है। यही कारण है कि अमेरिकी टेक कंपनी भारत में लगातार इनोवेशन पर निवेश करने के लिए तैयार है।

Google Pay का दबदबा

भारत में UPI पेमेंट करने के लिए ज्यादातर यूजर्स PhonePe और Google Pay का इस्तेमाल करते हैं। नवंबर 2024 में आई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गूगल पे की कुल UPI पेमेंट में हिस्सेदारी 37 प्रतिशत है। वहीं, PhonePe की हिस्सेदारी 47.8 प्रतिशत है। ऐसे में भारत की 80 प्रतिशत से ज्यादा UPI मार्केट में इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी है। गूगल पे में वॉइस फीचर आने के बाद इस ऐप के जरिए UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्यां में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें – BSNL के इस अनलिमिटेड प्लान के आगे सब ‘फेल’, डेली 5 रुपये से भी कम होगा खर्च



[ad_2]
Google Pay में आ रहा धांसू AI फीचर, अब बोलकर होगा UPI पेमेंट – India TV Hindi

भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश में लिया नया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी में हुई वार्ता – India TV Hindi Today World News

भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश में लिया नया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी में हुई वार्ता – India TV Hindi Today World News

विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष से की बात, एक्स पर शेयर की तस्वीर – India TV Hindi Today World News

विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष से की बात, एक्स पर शेयर की तस्वीर – India TV Hindi Today World News