in

Google Messages में नया धमाका! ग्रुप चैट के मजे होंगे दोगुना, जल्द आएंगे ये जबरदस्त फीचर्स Today Tech News

Google Messages में नया धमाका! ग्रुप चैट के मजे होंगे दोगुना, जल्द आएंगे ये जबरदस्त फीचर्स Today Tech News

[ad_1]

Google Messages New Feature: गूगल मैसेज जल्द ही ग्रुप चैट को और भी मजेदार बनाने की तैयारी में है. इसके कंपनी जल्द ही इसमें नए फीचर्स ऐड करेगी जिससे यूजर्स का अनुभव और बेहतर हो सके. 9To5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट में एक खास फीचर जोड़ा जा सकता है जिससे यूजर्स किसी ग्रुप में शामिल होने के लिए एक यूनिक लिंक या QR कोड का इस्तेमा कर सकेंगे. इस फीचर के आने से अब नए मेंबर्स को ऐड करना पहले से भी आसान हो जाएगा.

नए अपडेट में क्या मिलेगा खास

रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर Google Messages के बीटा वर्जन (20250331_02_RC00) में देखा गया है. इसमें ग्रुप लिंक या QR कोड को सीमित समय तक ही वैलिड रखा जाएगा जो कुछ दिनों बाद अपने आप समाप्त हो जाएगा. इसका मतलब है कि यह सुविधा मुख्य रूप से पर्सनल या ग्रुप्स के लिए होगी. इसके अलावा, यूजर्स कभी भी ग्रुप इनवाइट लिंक को रीसेट कर सकेंगे जिससे ग्रुप की सेफ्टी और प्राइवेसी भी बनी रहेगी. यह फीचर आने वाले ग्रुप चैट फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.

क्या होगा खास

इस आगने वाले नए फीचर में कुछ खास चीजें भी देखने को मिल सकती हैं.

मेंशन फीचर: यूजर्स ग्रुप चैट में किसी भी मेंबर का नाम मेंशन कर सकेंगे जिससे बातचीत अधिक इंटरैक्टिव हो जाएगी.

स्नूज़ नोटिफिकेशन: यूजर्स किसी ग्रुप के नोटिफिकेशन को कुछ समय के लिए बंद कर सकेंगे. यह ऑप्शन 1 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे और हमेशा (Always) के लिए उपलब्ध हो सकता है.

#

प्राइवेसी अपग्रेड: जब कोई यूजर नोटिफिकेशन स्नूज़ करेगा तो ग्रुप के अन्य मेंबर्स को इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी. इससे सभी मेंबर की प्राइवेसी भी बनी रहेगी. इन नए फीचर्स के आने से Google Messages पर ग्रुप चैट का एक्सपीरिएंस और भी स्मूथ और बेहतरीन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

1.5 टन की कीमत में खरीदें 2 टन वाले Split AC, यहां 40% तक गिर गए दाम

[ad_2]
Google Messages में नया धमाका! ग्रुप चैट के मजे होंगे दोगुना, जल्द आएंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Bhiwani News: लगातार पांच दिन से सरल पोर्टल का सर्वर डाउन, अटकीं दो हजार फाइलें, लोग परेशान Latest Haryana News

Bhiwani News: लगातार पांच दिन से सरल पोर्टल का सर्वर डाउन, अटकीं दो हजार फाइलें, लोग परेशान Latest Haryana News

इस देश में तेजी से फैल रहा रहस्यमयी वायरस, लोगों को रही है खून की खांसी, जानिए कैसे करें पहचान Health Updates

इस देश में तेजी से फैल रहा रहस्यमयी वायरस, लोगों को रही है खून की खांसी, जानिए कैसे करें पहचान Health Updates