in

Google Maps ने फिर दिया धोखा! युवक को खेतों में पहुंचाया, मदद करने वाले ही कार लेकर हो गए फरार Today Tech News

Google Maps ने फिर दिया धोखा! युवक को खेतों में पहुंचाया, मदद करने वाले ही कार लेकर हो गए फरार Today Tech News
#

[ad_1]

Google Maps के कारण गलत जगहों पर पहुंचने के कई मामले सामने आ चुके हैं. एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां एक कार सवार Google Maps के सहारे चलते-चलते खेतों में पहुंच गया. खेतों में फंसी कार निकालने के लिए जब उसने मदद मांगी तो मदद करने वाले ही कार लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे लगी हुई है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

#

Google Maps ने खेतों में पहुंचाया 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरठ निवासी एक युवक शामली जा रहा था. यहां रोहाना टोल प्लाजा पर उसे अपने किसी जानकार से मिलना था. जब युवक रोहाना टोल प्लाजा पर पहुंचा तो उसके जानकार ने उसे सहारनपुर रोड पर चलने को बोला और अपनी लोकेशन भेज दी. लोकेशन के साथ-साथ चलते हुए वह रास्ता भटक गया और खेतों में जा पहुंचा. वापस हाइवे पर जाने के लिए जैसे ही उसने अपनी गाड़ी बैक की, यह गेंहू के खेतों में फंस गई. 

मददगार ही गाड़ी ले भागे

काफी देर कोशिश करने के बाद जब उसकी गाड़ी नहीं निकली तो उसने पास से गुजर रहे दो युवकों से मदद मांगी. बाइक सवार ने अपने कुछ और दोस्तों को मौके पर बुला लिया और सभी लोग मिलकर गाड़ी निकालने लगे. खेतों से गाड़ी निकलते ही ड्राइवर सीट पर बैठा युवक उसे लेकर फरार हो गया. उसके बाकी साथी भी बाइक पर चढ़कर उसके साथ फरार हो गए. कार ड्राइवर अकेला मौके पर रह गया, जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. हालांकि, जांच के बाद कुछ ही दूरी पर पुलिस को कार खड़ी मिल गई थी. फिलहाल उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

Google Maps के कारण रास्ता भटकने का यह पहला मामला नहीं है. पिछले महीने एक मामले में छापेमारी के लिए जा रही असम पुलिस को Maps ने नागालैंड पहुंचा दिया था. पुलिसकर्मियों के पास हथियार देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें बदमाश समझकर बंधक बना लिया. अगले दिन स्थानीय पुलिस की मदद से बंधक कर्मियों को छुड़ाया गया.

ये भी पढ़ें-

#

BSNL यूजर्स की होने वाली है मौज! इस काम के लिए सरकार ने मंजूर कर दिए पैसे, जल्द मिलेगा फायदा

[ad_2]
Google Maps ने फिर दिया धोखा! युवक को खेतों में पहुंचाया, मदद करने वाले ही कार लेकर हो गए फरार

38वें राष्ट्रीय खेल:  राफ्टिंग प्रतियोगिताओं में कर्नाटक का दबदबा,महिला और मिश्रित श्रेणियों में जीते गोल्ड – Dehradun News Today Sports News

38वें राष्ट्रीय खेल: राफ्टिंग प्रतियोगिताओं में कर्नाटक का दबदबा,महिला और मिश्रित श्रेणियों में जीते गोल्ड – Dehradun News Today Sports News

Charkhi Dadri News: दस दिन से जारी धरना खत्म, आज से काम पर लौटेंगे अधिवक्ता  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दस दिन से जारी धरना खत्म, आज से काम पर लौटेंगे अधिवक्ता Latest Haryana News