in

Google लेकर आई नई स्मार्टवॉच और इयरबड्स, महंगे वाले फीचर्स सस्ते में मिलेंगे, क्या है कीमत? Today Tech News

Google लेकर आई नई स्मार्टवॉच और इयरबड्स, महंगे वाले फीचर्स सस्ते में मिलेंगे, क्या है कीमत? Today Tech News

[ad_1]

Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को भारत समेत दुनियाभर के बाजारों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. बुधवार रात को हुए मेड बाय गूगल इवेंट में पिक्सल 10 सीरीज स्मार्टफोन के साथ नई पिक्सल वॉच और बड्स को बाजार में उतारा गया है. आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इन्हें खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

Pixel Watch 4 

इसे 41mm और 45mm के साइज में लॉन्च किया गया है. डिजाइन के मामले में इसे बड़ा अपडेट नहीं मिला है और यह Pixel Watch 3 जैसी ही दिखती है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट वॉच का डिस्प्ले 50 प्रतिशत अधिक ब्राइट है. साथ ही इसके बैजल को पतला किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी चार्ज होती है और इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़ी है. डिजाइन की तरह प्रोसेसर को भी गूगल ने अपडेट नहीं किया है और अभी भी Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हुई है. कई AI फीचर्स से लैस यह स्मार्टवॉच 40 से अधिक एक्सरसाइज मोड्स को सपोर्ट करती है. इसमें लॉस ऑफ पल्स डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं. भारत में इसके 41mm वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये और 45mm वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये है. 

Pixel Buds 2a
 
मेड बाय गूगल इवेंट में कंपनी ने अपने अब तक के सबसे बड्स भी लॉन्च किए हैं. भारत में Pixel Buds 2a की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. भले ही इसकी कीमत कम है, लेकिन कई मामलों में यह बड्स 2 प्रो को टक्कर देते हैं. Buds 2a को IP54 रेटिंग मिली है. इन्हें टेंसर 1 चिप, 11mm ड्राइव और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) आदि से लैस किया गया है. ANC अभी तक केवल महंगे मॉडल के साथ आता था. नए बड्स टच कंट्रोल के साथ आए हैं. एक बार चार्ज करने पर ये 7 घंटे तक चल सकते हैं.

[ad_2]
Google लेकर आई नई स्मार्टवॉच और इयरबड्स, महंगे वाले फीचर्स सस्ते में मिलेंगे, क्या है कीमत?

Kurukshetra News: दुष्कर्म मामले में 20 साल का कारावास Latest Haryana News

Kurukshetra News: दुष्कर्म मामले में 20 साल का कारावास Latest Haryana News

सोनीपत:  चाकू के दम पर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News

सोनीपत: चाकू के दम पर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News