[ad_1]
Cervical Cancer Most Googled Disease Of 2024: कैंसर के बहुत से प्रकार होते हैं. और, लोगों की कोशिश होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा इस बारे में मालूमात हासिल कर लें. ताकि कैंसर से बच भी सकें औऱ उसे समझ भी सकें. लेकिन एक कैंसर ऐसा है जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं. ये कैंसर है सर्वाइकल कैंसर. यानी कि गर्भाशय की ग्रीवा में होने वाला कैंसर. जो महिलाओं में बहुत आम होता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में सर्वाइकल कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल टॉप 5 सर्च में सर्वाइकल कैंसर का नाम भी शामिल रहा. चलिए जानते हैं इसकी क्या वजह रही.
यह भी पढ़ें : भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम
एचपीवी वैक्सीन का ऐलान
सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरुक करने और इस बीमारी से उन्हें बचाए रखने के लिए बहुत से कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इस साल यानी कि साल 2024 में भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम चलाए गए. इसी कड़ी में हर साल 17 नवंबर को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस मनाया जाता है. इतना ही नहीं इस साल सरकार ने भी इस दिशा में एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके मुताबिक सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देने वाला वैक्सीन भी एडवांस टैक्निक के साथ तैयार किया गया है. इस वैक्सीन का नाम है एचपीवी वैक्सीन. इस ऐलान के बाद भी सर्वाइकल कैंसर बहुत ज्यादा सर्च किया गया.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
पूनम पांडे का पोस्ट
इस वैक्सीन के लॉन्च होने की खबर के अलावा सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांड की डेथ की खबर ने भी सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचाया. उन्हें जानने वाले और सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर को सुनकर हैरान हुए. सर्वाइकल कैंसर को उनकी डेथ का कारण बताया गया था. ये जानने के बाद भी लोगों ने सर्वाइकल कैंसर को गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किया. हालांकि अगले दिन पोस्ट से ये भी क्लियर कर दिया गया कि पूनम पांडे जिंदा हैं. और, ऐसा पोस्ट उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया था.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
Google में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया सर्वाइकल कैंसर, जानें क्या है वजह