in

Google ने स्मार्टफोन यूजर्स की कराई मौज, Android 16 Beta 1 हुआ रिलीज – India TV Hindi Today Tech News

Google ने स्मार्टफोन यूजर्स की कराई मौज, Android 16 Beta 1 हुआ रिलीज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
नए एंड्रॉयड वर्जन में स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेंग कई सारे नए फीचर्स।

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बहुत जल्द आपका स्मार्टफोन चलाने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। दरअसल गूगल की तरफ से करोड़ों स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए Android 16 Beta 1 को रिलीज कर दिया गया है। एंड्रॉयड के इस नए वर्जन में कई तरह के धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल ने फिलहला इसे पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया है लेकिन बहुत जल्द ये सभी डिवाइसेस के लिए रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें कि गूगल की तरफ से पिछले साल नवंबर महीने में नए एंड्रॉयड वर्जन का डिवेलपर प्रिव्यू पेश किया था और अब इसका बीटा वर्जन पेश कर दिया गया है। अगर Android 16 Beta 1 के फीचर्स का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Pixel 6 के बाद का कोई पिक्सल स्मार्टफोन होना जरूरी है। 

नए एंड्रॉयड वर्जन में मिलेंगे धांसू फीचर्स

अगर आपके पास पिक्सल स्मार्टफोन है तो आप आसानी से बीटा प्रोग्राम के लिए साइन-अप कर सकते हैं। आइए आपको Android 16 Beta 1 वर्जन में कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। ऐप्स के बेहतर इंटीग्रेशन के लिए गूगल लगातार एक दमदार स्क्रीन एडॉप्टिबिलिटी पर काम कर रहा है। ऐसे में Android 16 Beta 1 में ऐप्स एडॉप्टिबिलिटी का फीचर्स मिल सकता है। नए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में आपको पहले से कहीं बेहतर यूआई और एक्सेसिबिलिटी मिलने वाली है।

Android 16 Beta 1 वर्जन में आपको आपको अपने डेटा और प्राइवेसी के लिए नए सिक्योरिटी फीचर मिलने वाले हैं। Android 16 Beta 1 में यूजर्स को ऐप्स में फ्लुएड एनिमेशन फीचर देखने को मिलेगा। नए अपडेट के साथ ही ऐप्स में नए और बेहतर ट्रांजिशन्स भी देखने को मिलने वाले  हैं। गूगल नए एंड्रॉयड अपडेट में स्मार्ट 3 बटन नेविगेशन प्रिव्यू का फीचर देने  जा रहा है। इसमें जब यूजर्स किसी भी बटन पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो उन्हें एक प्रिव्यू दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें- TRAI का बड़ा रिएक्शन, Jio, Airtel और Vi के वॉइस ओनली प्लान्स को पास करना होगा टेस्ट



[ad_2]
Google ने स्मार्टफोन यूजर्स की कराई मौज, Android 16 Beta 1 हुआ रिलीज – India TV Hindi

मोहम्मद यूनुस बोले- भारत से खराब रिश्ता परेशान करता है:  दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते जरूरी; शेख हसीना के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया Today World News

मोहम्मद यूनुस बोले- भारत से खराब रिश्ता परेशान करता है: दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते जरूरी; शेख हसीना के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया Today World News

श्रीलंका ने कैंसिल कर दिया अडाणी का 484 मेगावॉट का विंड पावर प्रोजेक्ट? जानें सच – India TV Hindi Business News & Hub

श्रीलंका ने कैंसिल कर दिया अडाणी का 484 मेगावॉट का विंड पावर प्रोजेक्ट? जानें सच – India TV Hindi Business News & Hub