[ad_1]
गूगल प्ले स्टोर
Google ने दुनियाभर के करोड़ों Android यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म करने का फैसला किया है। कंपनी ने हाल ही में फर्जी और मलिशस ऐप्स को प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं होने देने के लिए कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। गूगल के इस कदम से Android के आधिकारिक ऐप स्टोर पर फर्जी ऐप्स को अनलिस्ट कर दिया जाएगा। गूगल ने इसके लिए नया प्रिव्यू-चेक्स फीचर जोड़ा है, जो डेवलपर्स को अपने ऐप्स को अपलोड करने में मदद करेगा। साथ ही, ऐप स्टोर से फाइनेंशियल ऐप्स डाउनलोड करने से पहले उसका बैज दिखाएगा।
API होगा इंप्रूव
गूगल ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि Play इंटिग्रिटी API को इंप्रूव किया जा रहा है ताकि यूजर्स को फर्जी और वायरस वाले थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने से रोका जा सके। यह फीचर डेवलपर्स को डेटा चोरी और फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मॉडिफाइड डिजाइन की पहचान कर सकेगा। इसके अलावा गूगल एक ऐसे टूल पर भी काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल डेवलपर्स यूजर्स को ऐप अपडेट करने और अनऑफिशियल ऐप्स को हटाने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
लाइव थेफ्ट डिटेक्शन फीचर
Google Play Protect के लाइव थेफ्ट डिटेक्शन फीचर को भी एक्सपेंड किया जाएगा, ताकि फर्जी फाइनेंशियल ऐप्स को आसानी से पहचाना जा सकेगा। यही नहीं, टेक कंपनी इन्हांस्ड फाइनेंशियल फ्रॉड प्रोटेक्शन को भी कई और क्षेत्र में रोल आउट करने जा रही है। फिलहाल इसे नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और फिलीपींस में टेस्ट किया जा रहा है।
गूगल के इन फीचर्स के आने के बाद ऐप डेवलपर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा प्री-प्रिव्यू चेक्स का एक्सेस मिलेगा। ताकि वो अपने ऐप्स को रिव्यू करने के लिए सबमिट करने से पहले उन्हें आसानी से चेक कर सके। गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद सरकारी ऐप्स और VPN ऐप्स के लिए बैज देना शुरू कर दिया है। यूजर्स को आधिकारिक सरकारी ऐप्स और सुरक्षित VPN ऐप्स के सामने बैज दिख जाएगा, ताकि यूजर्स किसी फर्जी थर्ड पार्टी ऐप्स के झांसे में न फंस सके।
23 लाख से ज्यादा ऐप्स ब्लॉक
Google ने पिछले दिनों 2.36 मिलियन यानी 23.6 लाख से ज्यादा ऐप्स को पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से ब्लॉक किया है। इन ऐप्स में प्ले स्टोर के मुकाबले थर्ड पार्टी वाले 50 गुना ज्यादा मेलवेयर पाए गए थे। गूगल ने इसके बाद यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी Unknown सोर्स से ऐप्स डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें – 3 दिन बाद खत्म हो जाएगा BSNL का होली ऑफर, इन दो प्लान में मिल रही एक्स्ट्रा वैलिडिटी
[ad_2]
Google ने खत्म की करोड़ों Android यूजर्स की बड़ी टेंशन, Play Store में जुड़ा खास फीचर – India TV Hindi