[ad_1]
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google ने अपने कई रिमोट (घर से काम करने वाले) कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है. या तो ऑफिस आओ, या नौकरी छोड़ दो.

कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर टेक कंपनियों ने घर से काम करने की सुविधा दी थी. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और Google जैसी कंपनियां फिर से ऑफिस कल्चर को बढ़ावा देने में जुट गई हैं.
Google की कुछ टीमों, जैसे कि Technical Services और HR (People Operations) ने अपने रिमोट कर्मचारियों से साफ कह दिया है कि अब उन्हें हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आना होगा. अगर कोई कर्मचारी Google ऑफिस से 50 मील (लगभग 80 किलोमीटर) के दायरे में रहता है, तो उसके लिए ऑफिस आना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने वालों की नौकरी जा सकती है.
कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को एक और विकल्प भी दिया है वे चाहें तो एक बार का रिलोकेशन पैकेज लेकर ऑफिस के पास शिफ्ट हो सकते हैं. वहीं जो लोग यह भी नहीं करना चाहते, उनके पास ‘स्वैच्छिक विदाई’ का ऑफर है यानी वे खुद नौकरी छोड़ सकते हैं.
हर टीम से लिया जा रहा है हिसाब
Google की प्रवक्ता Courtenay Mencini का कहना है कि यह फैसला हर टीम के हिसाब से लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम पहले भी कह चुके हैं कि आमने-सामने बैठकर काम करना हमारे लिए जरूरी है. इससे इनोवेशन और जटिल समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है.’
इस फैसले के पीछे एक और बड़ी वजह है AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. Google पिछले कुछ समय से AI पर भारी निवेश कर रहा है और इसके लिए कंपनी ने कई टीमों में छंटनी और पुनर्गठन भी किया है. Android, Chrome, Nest और Fitbit जैसी टीमों में काम करने वालों को पहले ही स्वैच्छिक विदाई का विकल्प दिया जा चुका है.
Google के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन भी ऑफिस में काम करने के पक्ष में हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी AI टीमों को कहा था कि वे ज्यादा से ज्यादा समय ऑफिस में बिताएं. उन्होंने 60 घंटे का वीक को ‘सही बैलेंस’ बताया था ताकि AI की दौड़ में कंपनी पीछे न रह जाए.
2022 की तुलना में 2024 में कम कर्मचारी
2024 के आखिर तक Google के पास दुनियाभर में करीब 1.83 लाख कर्मचारी थे, जो कि 2022 के मुकाबले थोड़े कम हैं. अब जब कंपनी अपना ध्यान AI पर केंद्रित कर रही है, तो वह चाहती है कि टीम के लोग मिलकर, साथ बैठकर तेजी से काम करें. साफ है कि Google अब फुल रिमोट वर्क से हट रहा है और जो कर्मचारी ऑफिस नहीं लौटेंगे, उन्हें अपनी नौकरी गंवाने के लिए तैयार रहना होगा.
[ad_2]
Google का अपने रिमोट कर्मचारियों को दो टूक अल्टीमेटम, ‘ऑफिस आओ या नौकरी छोड़ो!’