in

Google अपने कर्मचारियों को बिना काम के दे रहा सालभर की सैलरी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश Today Tech News

[ad_1]

Google: जहां एक तरफ बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, वहीं Google अपने कर्मचारियों को सालभर की सैलरी बिना काम किए दे रहा है. जी हां, दरअसल गूगल का एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल की AI ब्रांच DeepMind के कुछ इंजीनियरों को पूरे एक साल तक बिना किसी काम के सैलरी दी जा रही है.

क्या है पूरा मामला

Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार, DeepMind के कुछ पुराने कर्मचारी अभी भी कंपनी से वेतन ले रहे हैं. हालांकि वे अब वहां काम नहीं कर रहे. इसकी वजह है noncompete agreement. बता दें कि यह एक ऐसा नियम है जिसमें कर्मचारी को कंपनी छोड़ने के बाद किसी दूसरी बड़ी कंपनी में काम करने से रोका जाता है. खासतौर पर कुछ महीनों तक वह कर्मचारी कहीं और काम नहीं कर सकते हैं.

DeepMind में ऐसे कर्मचारियों को “extended garden leave” पर रखा गया है यानी वे कंपनी का हिस्सा नहीं हैं फिर भी उन्हें पूरे साल बिना काम किए भी सैलरी दी जा रही है ताकि वे किसी भी दूसरी कंपनियों में न जाएं.

चर्चा की क्या है वजह

जहां एक तरफ OpenAI, Meta, HP और Microsoft जैसी कंपनियां हजारों लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं, वहीं दूसरी ओर Google का यह कदम अलग ही दिशा में इशारा करता है. DeepMind के एक पूर्व कर्मचारी का कहना है कि “AI की दुनिया में एक साल बहुत लंबा समय होता है”, इसका मतलब ये है कि इतने लंबे ब्रेक के दौरान वे तकनीकी तरक्की से पीछे छूट सकते हैं.

गूगल का क्या है जवाब

Google का कहना है कि उसके कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस के सभी नियमों का पालन करता है और कंपनी अपनी सुरक्षा के लिए noncompete clauses का इस्तेमाल करती है. हालांकि, कुछ कर्मचारियों को यह शर्तें पसंद नहीं आती हैं. लेकिन गूगल का यह कदम लोगों को बीच चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:

#

भारत या पाकिस्तान? कहां मिलता है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, यहां जानें पूरी जानकारी

[ad_2]
Google अपने कर्मचारियों को बिना काम के दे रहा सालभर की सैलरी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

साढ़े तीन साल के बच्चे की कस्टडी पिता को: HC ने दिया ये कारण, विवाहेत्तर संबंधों के आरोपों को बताया सामान्य Chandigarh News Updates

साढ़े तीन साल के बच्चे की कस्टडी पिता को: HC ने दिया ये कारण, विवाहेत्तर संबंधों के आरोपों को बताया सामान्य Chandigarh News Updates

Charkhi Dadri News: 12 साल में पूरा हुआ था जैन मंदिर का निर्माण, साढ़े 34 साल से जारी है निशुल्क भोजन सेवा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 12 साल में पूरा हुआ था जैन मंदिर का निर्माण, साढ़े 34 साल से जारी है निशुल्क भोजन सेवा Latest Haryana News