in

Google लाया नया AI फीचर Beam, अपने वीडियो को 3D में कर पाएंगे कन्वर्ट Today Tech News

Google लाया नया AI फीचर Beam, अपने वीडियो को 3D में कर पाएंगे कन्वर्ट Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : GOOGLE
गूगल बीम

Google ने अपने प्रोजेक्ट स्टारलाइन को रीब्रांड करने का फैसला किया है। टेक कंपनी ने अपने Google I/O 2025 इवेंट में नया 3D वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म पेश किया है। गूगल का यह AI बेस्ड प्लेटफॉर्म Beam के नाम से जाना जाएगा। यही नहीं, गूगल ने अपने AI टूल Gemini को एक AI ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर डेवलप करने का फैसला किया है। गूगल जेमिनी में कई इंटरैक्टिव फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Gemini Live, Imagen 4, Veo3, Deep Research, Canvas आदि शामिल हैं।

क्या है Google Beam?

गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, Beam एक AI ड्रिवन प्लेटफॉर्म है, जो किसी साधारण 2D वीडियो में 3D एक्सपीरियंस जोड़ सकता है। इसमें अलग-अलग वेब कैमरा एरे का इस्तेमाल करके अलग-अलग एंगल से तस्वीर को कनेक्ट किया जाता है। यह टूल वीडियो स्ट्रीम को मर्ज करके 3D लाइट फील्ड डिस्प्ले के तौर पर रेंडर कर सकता है। गूगल का कहना है कि इस यूल में हेड ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज है, जिसके सटीक होने का दावा किया जाता है। यह टूल 60 फ्रेम प्रति सेकेंड (fps) पर 3D वीडियो रेंडर कर सकता है।

गूगल बीम में AI वॉल्यूमेट्रिक वीडियो मॉडल दिया गया है, जो 2D वीडियो स्ट्रीम्स में रियलिस्टिक एक्सपीरियंस दे सकता है, जिसकी वजह से उसमें 3D जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। यह लाइट फील्ड डिस्प्ले, डेप्थ, आई कॉन्टैक्ट और रीड सबटल क्यूज को सेंसर करने की क्षमता रखता है।

टेक कंपनी का कहना है कि यह नया प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट स्टारलाइन को रिप्लेस करेगा, जिसे पहले 2021 में आयोजित Google I/O में पेश किया गया था। गूगल ने इस प्रोजेक्ट को 3D वीडियो को नेचुरल स्केल पर डेवलप करने के लिए पेश किया था। कंपनी का लक्ष्य 3D वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म डेवलप करने का था, जिसे अब Beam के नाम से जाना जाएगा।

गूगल अपने इस नए प्लेटफॉर्म में स्पीच ट्रांसलेशन को रीयल टाइम में इंटिग्रेट करने पर काम कर रहा है। गूगल का यह टूल आज से Google Meet में मिलना शुरू हो जाएगा। यही नहीं कंपनी गूगल बीम वाले डिवाइस को डेवलप करने के लिए HP के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस साल यह डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। उम्मीद है कि अगले महीने आयोजित होने वाले InfoComm 2025 में इसे पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –



[ad_2]
Google लाया नया AI फीचर Beam, अपने वीडियो को 3D में कर पाएंगे कन्वर्ट

Bhiwani News: 42 साल पुरानी बदहाल सीवरेज व्यवस्था के समाधान के लिए लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम Latest Haryana News

Bhiwani News: 42 साल पुरानी बदहाल सीवरेज व्यवस्था के समाधान के लिए लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम Latest Haryana News

Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के नीकू वार्ड की छतों में सीलन आने की वजह से आईसीयू में किया शिफ्ट Latest Haryana News

Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के नीकू वार्ड की छतों में सीलन आने की वजह से आईसीयू में किया शिफ्ट Latest Haryana News