Good News: बंद होगी कट की खटपट, मात्र 18 मिनट में ही पहुंच सकेंगे राजीव चौक से सोहना


गुड़गांव: अगर आप राजीव चौक से सुभाष चौक, इस्लामपुर, टीकरी कट, वाटिका चौक होते हुए सोहना की ओर जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है। अभी आपको राजीव चौक से सोहना पहुंचने में 45 मिनट का अधिक समय लगता है, लेकिन जून महीने के अंत से शुरू होने वाले कॉरिडोर के बाद आप 22 किलोमीटर की इस दूरी को मात्र 15 से 18 मिनट में तय कर सकेंगे। बता दें कि दिल्ली-सोहना-अलवर हाइवे पर राजीव चौक से सोहना के बीच बन रहे 22 किमी लंबे कॉरिडोर को 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। ऐसे में राजीव चौक से सोहना तक जाने वाले लोगों को कट व लाइट पर होने वाली खटपट या परेशानी से भी निजात मिल सकेगी। इस हाइवे को जून माह के आखिरी सप्ताह में शुरू किए जाने का दावा किया गया है।

राजीव चौक से बन रहे एलिवेटेड हाइवे का इस्तेमाल सुभाष चौक, वाटिका चौक, भौंडसी, बादशाहपुर या सोहना रोड के दोनों ओर बनी सोसायटियों के लोग आने-जाने के लिए कर सकेंगे। इन एरिया में आने जाने वाले लोगों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना होगा। सर्विस रोड पर जाम नहीं लगे इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह वाहनों के लिए यू-टर्न की व्यवस्था की गई है। सर्विस रोड को काफी चौड़ा बनाया जा रहा है। सर्विस रोड पर लोगों को वाहन पार्क करने की परमीशन नहीं होगी।

13 किलोमीटर बाद मिलेगा यू-टर्न
अगर आप गलती से अपना वाहन लेकर राजीव चौक से एलिवेटेड रोड पर एंट्री कर गए तो करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर घामडौज टोल प्लाजा पर ही यू-टर्न मिल सकेगा। ऐसे में आपको राजीव चौक पर वापस आने के लिए करीब 26 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। हालांकि आप घामडौज टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

लगाए जाएंगे बोर्ड व कैमरे
सोहना, अलवर या फिर जयपुर जाने वाले लेाग ही एलिवेटेड हाइवे का इस्तेमाल करें, इसकी जानकारी देने के लिए हाइवे पर बोर्ड लगाए जाएंगे। एनएचएआई के अधिकारी विकास मित्तल ने बताया कि रोड के पूरी तरह से शुरू होने से वाहनों की स्पीड बढ़ने के साथ समय की बचत होगी। सुरक्षा के लिहाज से राजीव चौक से बादशाहपुर के बीच रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बादशाहपुर से आगे सात पॉइंट पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। इस प्रॉजेक्ट में लाइटिंग व फिनिशिंग का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

जाम से मिल जाएगा छुटकारा
दिल्ली या गुड़गांव से जयपुर और मुंबई जाने वालों के लिए गुड़गांव के ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगी। इस कॉरिडोर के रास्ते ही मुंबई लोग जा सकेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में अलीपुर गांव के समीप रोड को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया गया है, हालांकि अभी कुछ काम जारी है। इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर व मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होने से जयपुर पहुंचना आसान हो जाएगा।

चल रहा है निर्माण कार्य
सोहना तक हाइवे को चौड़ा करने का काम करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था। इस प्रॉजेक्ट का पहला फेस राजीव चौक से बादशाहपुर के आगे तक करीब 9 किलोमीटर है। इस फेस में सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर के आगे तक करीब 5.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है, जबकि दूसरा फेस बादशाहपुर के आगे से लेकर सोहना तक करीब 13 किलोमीटर है। एक अप्रैल से बादशाहपुर के आगे से लेकर सोहना तक के भाग को चालू कर दिया गया था।

अभी 10 से 15 मिनट रुकना पड़ता है
सोहना रोड के चौराहों व अन्य जगहों पर बिना रुके निकलना संभव नहीं है। राजीव चौक से सोहना की ओर जाने के दौरान सुभाष चौक पर लोगों को अक्सर ट्रैफिक सिग्नल के रेड होने पर वाहन को रोक कर निकलना पड़ता है। यहां से कुछ दूर बढ़ने पर सड़क दोनों ओर मार्केट व रेजिडेंशल एरिया होने के कारण वाहनों की रफ्तार स्लो रहती है और कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। वाटिका चौक पर लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है। यहां चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव अधिक रहने पर लोगों को कई बार 10-15 मिनट से अधिक समय लगाना पड़ जाता है। यहां अब अंडरपास बनने से राहत मिल सकेगी। यही हाल बादशाहपुर एरिया में ट्रैफिक का रहता है।

.


What do you think?

ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

सुपर – 100 : 390 विद्यार्थियों ने दी लेवल-एक की परीक्षा