Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह, ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले पूरे पंजाब में अलर्ट मोड पर पुलिस


अमृतसर: भारतीय सेना के ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी छह जून को है। इससे कुछ ही दिन पहले शनिवार को स्वर्ण मंदिर के पास बम की झूठी कॉल आने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत बम डिफ्यूज करने वाले एक दस्ते को मौके पर भेजा गया। पुलिस को फोन करने के आरोप में तीन बच्चों सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को रात करीब एक बजे स्वर्ण मंदिर के पास चार बम रखे जाने की सूचना मिली।

ऑपरेशन ब्लूस्टार क्‍या है?
दरअसल ऑपरेशन ब्लूस्टार स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व वाले उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से की गई एक सैन्य कार्रवाई थी। ऑपरेशन 1 और 8 जून 1984 के बीच किया गया था। इसमें कई लोगों की जान गई थी और स्वर्ण मंदिर और मंदिर परिसर भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

Amritsar Petrol Pump Loot: पेट्रोल पंप लूटने आए थे दो बदमाश, सिक्योरिटी गार्ड ने दिखाई बहादुरी


पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी
आगामी 6 जून को पड़ने वाले ऑपरेशन ब्लूस्टार की वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस दल सभी 28 पुलिस जिलों में जनता के बीच विश्वास जगाने के उपाय के रूप में संवेदनशील और कमजोर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

368 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा
विशेष डीजीपी (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस कमिश्‍नर और एसएसी को अपने-अपने जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस टीमों ने फ्लैग मार्च के दौरान 368 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा भी है।

बरसी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शुक्ला ने कहा क‍ि पंजाब पुलिस ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित करेगी, जिसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और राज्य भर में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

.


What do you think?

Rewari News: पांव फिसलने से युवक नहर में गिरा, 5 घंटे बाद बरामद हुआ शव

Rewari News: धोखाधड़ी के दो दोषियों की सजा बरकरार, एडीजे कोर्ट ने खारिज की अपील