[ad_1]
Gold Rate: अगर आप आज सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो इसका दाम जानकर फैसला करने की सलाह है. जिन घरों में शादियां हैं वहां सोने की खरीदारी करने के लिए उचित दिन का इंतजार हो रहा है तो आज का दिन गोल्ड ज्वैलरी या चांदी के गहनों के लिए देखा जा सकता है. सोने का दाम एमसीएक्स पर चढ़ा है लेकिन देश के स्थानीय सर्राफा बाजार में थोड़ा नीचे आ गए हैं.
सर्राफा बाजार में सोने का दाम
कमोडिटी बाजार में भले ही सोने का दाम तेजी पर हो लेकिन सर्राफा बाजार में आज सोना सस्ते भाव पर मिल रहा है. सोना इस समय 77,000 रुपये के नीचे मिल रहा है और अपने ऑलटाइम हाई (लगभग 82,000 रुपये) से पांच हजार रुपये सस्ता दिखाई दे रहा है तो आप खरीदारी का मौका देख सकते हैं.
एमसीएक्स पर आज क्या हैं सोने की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के रेट में तेजी देखी जा रही है और ये 164 रुपये या 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 75815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. ये इसके फरवरी वायदा का दाम है. इसके अलावा चांदी के दाम में देखें तो 113 रुपये या 0.13 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और ये 87300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है.
सर्राफा बाजार में शहर के हिसाब से सोने के दाम
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये सस्ता होकर 76,950 रुपये पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये सस्ता होकर 76,800 रुपये पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये सस्ता होकर 76,800 रुपये पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये सस्ता होकर 76,800 रुपये पर है.
तनिष्क में क्या है सोने का भाव
देश में बड़े ज्वैलर्स ब्रांड में तनिष्क का नाम सबसे अग्रणी ब्रांड्स में लिया जाता है. इसके 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और इसमें 650 रुपये की गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
IPO Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की धमाकेदार एंट्री, 22 फीसदी प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट
[ad_2]
Gold Shopping Time: खरीदारी करने वाले जानें कितना सस्ता हुआ सोना, गोल्ड रेट जानकर करें फैसला